TRENDING TAGS :
बीटीसी परीक्षा के बाद अब 18 नवंबर को होगी यूपीटीईटी परीक्षा
लखनऊ: बीटीसी की परीक्षा की तारीखों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया गया है। यूपी बीटीसी प्रशिक्षु 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की निरस्त परीक्षा अब 1 से 3 नवंबर के मध्य होगी, जबकि यूपी टीईटी की परीक्षा 18 नवंबर को होगी। दोनों ही परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा 10 दिसंबर को की जाएगी। गौरतलब है कि कौशांबी में पेपर लीक होने की घटना की बजह से प्रदेशभर में यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस पर बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीटीसी प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकात करके निरस्त हुई परीक्षा को जल्द आयोजित कराने का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही साथ टीईटी पर भी विचार करने को कहा था।
हुआ था बड़ा बवाल
बीटीसी की निरस्त परीक्षा को एक सप्ताह के भीतर फिर से कराने और नवंबर महीने में प्रस्तावित टीईटी परीक्षा की तिथि एक महीने बढ़ाने की मांग को लेकर जुलूस की शक्ल में गोरखनाथ जा रही महिला प्रशिक्षुओं पर पुलिस ने बुधवार को पानी की बौछार की थी। करीब एक घंटे बवाल के बाद अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं से वार्ता कर प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ था। प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांगों पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!