अखलाक के परिवार पर गो हत्या का केस दर्ज, भाई बोला- जाएंगे हाई कोर्ट

By
Published on: 15 July 2016 8:18 PM IST
अखलाक के परिवार पर गो हत्या का केस दर्ज, भाई बोला- जाएंगे हाई कोर्ट
X

[nextpage title="next" ]

फाइल फोटो फाइल फोटो

नोएडा: बिसाहड़ा कांड मामले में शुक्रवार को अखलाक और उसके परिवार के खिलाफ गो हत्या का केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सीजेएम कोर्ट गौतमबुद्धनगर ने सूूरजपाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को अखलाक के परिवार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। साथ ही जारचा थाने को भी आदेश दिया था कि वह अखलाक के परिवार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज करे। अब जब मामला दर्ज हो गया तो उम्मीद है कि एक बार फिर सियासी माहौल गरमा सकता है।

-ग्रेटर् नोएडा के चर्चित बिसहड़ा कांड मामले में थाना जारचा में अखलाख परिवार के 7 लोगों के खिलाफ गो हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

-आईपीसी की धारा 3/8 और 3/11 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

-गौरतलब है कि बिसहड़ा के ग्रामीण सूरजपाल ने मथुरा की फोरेंसिक रिपोर्ट में बीफ की पुष्टि होने के बाद ये मामला दर्ज करवाया था।

-इसके बाद एक महीने तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने अखलाक परिवार के खिलाफ गो हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।

शुक्रवार देर शाम अखलाक सहित परिवार के सात लोगों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला-

-अखलाक (मृतक)

-जान मोहम्मद (अखलाक का भाई)

-असगरी (अखलाक की मां)

-इकरामन (अखलाक की पत्नी)

-दानिश खां (अखलाक का बेटा)

-साहिस्ता (अखलाक की बेटी)

-सोना (पत्नी ज़फर्रुदीन) ।

इस मुद्दे पर अखलाक के भी जान मोहम्मद ने कहा कि वो सोमवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर करेगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें एफआईआर की पूरी कॉपी ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

akhlaq-fir

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

akhlaq-fir2

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

akhlaq-fir3jpg

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

akhlaq-fir4jpg

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

akhlaq-fir5jpg

[/nextpage]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!