TRENDING TAGS :
PM मोदी के नाम पर चंदा उगाहने वालों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला
नई दिल्ली : सीबीआई ने हरियाणा के एक निवासी और अन्य के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का दुरुपयोग कर चंदा उगाहने का एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई ने फरीदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी विचार मंच के अध्यक्ष जे.पी. सिंह और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोपों में गुरुवार को मामला दर्ज किया है।
ये भी देखें:क्या है 15 फाइलों का रहस्य, यही 15 फाइलें बन गयी हैं CBI खनन घोटाले में जांच की फांस
प्राथमिकी में कहा गया है कि जे.पी. सिंह और उसके साथियों ने मोदी के नाम का इस्तेमाल कर 2015 से 2017 के बीच गलत तरीके से चंदा मांगकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
आरोपी एक वेबसाइट चलाते थे, जिसका पता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएमवीएमइंडिया डॉट ऑर्ग था, जिसपर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी हुई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!