TRENDING TAGS :
कैंसर मेडिसिन घोटाले में CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, 1.60 करोड़ कैश बरामद
लखनऊ: उत्तर रेलवे के डिविजनल हॉस्पिटल में हुए कैंसर मेडिसिन घोटाले मे छापेमारी करते हुए सीबीआई ने 1 करोड़ 60 लाख की कैश बरामद किया। मंगलवार को सीबीआई की कई टीमों ने लखनऊ और रायबरेली में एक साथ छापेमारी की। कार्यवाई के दौरान टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले। जिन्हें टीम ने जब्त कर लिया है।
CBI के प्रवक्ता ने बताया कि सत्र 2012-2014 के दौरान कैंसर मेडिसिन खरीद हुई। इसमें वित्तीय अनिमितता के आरोप लगे थे। विभागीय जांच में 2.90 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई थी। इस मामले की जांच करते हुए सीबीआई ने अस्पताल के सीएमएस, एसीएमएस, सीनियर डीएमओ, फार्मासिस्ट और हॉस्पिटल अटेंडेंट पर धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान सीबीआई ने 15 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार लखनऊ में 13 और रायबरेली में 2 ठिकानों में छापे मारे गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!