TRENDING TAGS :
सीबीएसई ने यूजीसी-नेट परिणाम घोषित किए, इसबार थे सिर्फ दो प्रश्न-पत्र
नई दिल्ली : सीबीएसई ने मंगलवार को यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परिणामों की घोषणा की। इसके लिए परीक्षा आठ जुलाई को देश के 91 शहरों में आयोजित की गई थी। सीबीएसई द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुल 11,48,235 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 85,000 से ज्यादा ने परीक्षा दी और 55,872 सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने के पात्र होने योग्य हैं।
ये भी देखें :NEET डेटा लीक को लेकर सीबीएसई को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, की जांच की मांग
कुल 3,929 उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप दोनों के लिए आवेदन करने के पात्र साबित हुए हैं। इसके लिए 84 विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी।
ये भी देखें :NRC पर बोले शाह- बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाना चाहता है विपक्ष?
इस बार प्रश्नपत्रों की संख्या में बदलाव किया गया था। इसमें तीन के बजाय सिर्फ दो प्रश्न-पत्र थे।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नीति के अनुसार, दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा देने वाले व दोनों प्रश्न-पत्रों में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले छह फीसदी को संयुक्त रूप से नेट योग्य घोषित किया जाता है।
cbseresults.nic.in और cbsenet.nic.in पर आप देख सकते हैं रिजल्ट।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!