TRENDING TAGS :
डाकघरों को मिला बैंकों का दर्जा, नाम होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने देशभर के डाकघरों को बैंकों का दर्जा देने का फैसला किया है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस फैसले की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि देशभर के डाकघरों को बैंक का दर्जा दिया गया है। इसे 'इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक' के नाम से जाना जाएगा। ये बैंक देशभर में मार्च 2017 तक ऑपरेशनल हो जाएंगे।
एक साल में शुरू हो जाएगा पोस्ट पेमेंट बैंक
-रविशंकर प्रसाद के मुताबिक पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए 650 पेमेंट ब्रांच की स्थापना की जाएगी।
-वहीं इस बैंक के साथ मूविंग एटीएम देने की भी तैयारी है।
-इस लक्ष्य को एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।
पोस्टमैन को मिलेगा आईपैड और स्मार्टफोन
-डाकघर को हाईटेक बनाने के लिए सभी पोस्टमैन को आईपैड और स्मार्टफोन दिया जाएगा।
-साथ ही 5000 एटीएम मशीन लगाने का फैसला किया गया है.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!