केंद्र में 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले, संजय अग्रवाल को मिला अहम विभाग

sudhanshu
Published on: 17 Sept 2018 9:07 PM IST
केंद्र में 30 आईएएस अधिकारियों के तबादले, संजय अग्रवाल को मिला अहम विभाग
X

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को आईएएस अफसरों के बड़े तबादले कर डाले हैं। इस बार 30 आईएएस अफसरों की जिम्‍मेदारियों में परिवर्तन किया गया है। इन सबमें संजय अग्रवाल को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है। यह विभाग अहम माना जाता है।

इनके हुए ट्रांसफर, ये है नई तैनाती

संजय अग्रवाल, आईएएस सचिव, कृषि विभाग

प्रीतम सिंह, आईएएस सचिव, नेशनल कमिशन फॉर शैड्यूल कास्ट

संजीव रंजन, आईएएस चेयरमैन, एनएचएआई

राजीव रंजन, आईएएस स्पेशल सेक्रेटरी जीएसटी काउंसिल, राजस्व विभाग

सुधा कृष्णन, मेंबर फाइनेंस, स्पेश कमीशन

अनीता भटनागर जैन, आईएएस सचिव, केंद्रीय सूचना आयोग

तरुण कपूर, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, वाइस चेयरमैन डीडीए

सुधांशु पांडेय, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, वाणिज्य विभाग

ज्ञानेश कुमार, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, गृह मंत्रालय

धर्मेंद्र सिंह गंगवार, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी एवमं वित्तीय सलाहकार, संस्कृति मंत्रालय

जितेंद्र नाथ स्वैन, आईएएस प्रबंध निदेशक, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन

अल्का तिवारी, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, उर्वरक विभाग

राकेश सरवाल, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

देवेश चतुर्वेदी, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, कृषि विभाग

के.राजारमन, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, आर्थिक मामलों का विभाग

लोकरंजन, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

अनीता प्रवीण, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी एवं वित्तीय सलाहकार, डाक विभाग

सुजाता चतुर्वेदी, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

शिव दास मीणा, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय

गोविंद मोहन, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, गृह मंत्रालय

धर्मेंद्र, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी एवं वित्तीय सलाहकार, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

समीर कुमार खरे, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, आर्थिक मामलों का विभाग

राजेश अग्रवाल, आईएएस महानिदेशक (प्रशिक्षण) उद्मिता विकास मंत्रालय

राजेश कुमार सिंह, आईएएस मुख्य सतर्कता अधिकारी, एफसीआई

के.श्रीनिवास, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

एड्विन कुलभूषण मांझी, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग

सुनील बर्थवाल, आईएएस केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त

राजीव रंजन, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडीचर

अरुण कुमार, आईएएस एडीशनल सेक्रेटरी, नागरिक उड्य़न मंत्रालय

के.संजय मूर्थि, आईएएस आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!