TRENDING TAGS :
परेशानी देखकर सरकार ने दी ढील, अब बैंक और ATM से निकाल सकेंगे ज्यादा रकम
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नोट बदलने और निकालने की सीमा में बढ़ोतरी कर दी है। रविवार को वित्त मंत्रालय ने नोट बदलने की सीमा को 4,000 से बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दी है। वहीं अब सप्ताह में 20,000 की जगह 24,000 रुपए निकाल पाएंगे। वहीं एटीएम से पैसे निकालने की सीमा को 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दी गई है। वित्त मंत्रालय के इस फैसले को सोमवार से लागू किया जाएगा।
एटीएम से निकलेंगे 500 रुपए के नए नोट
वहीं दूसरी ओर, दो हजार रुपए के बड़े नोट से आम लोगों को हो रही परेशानियों से मंगलवार से कुछ राहत मिल सकती है। क्योंकि मंगलवार से एटीएम में 500 रुपए के नए नोट भी मिलने लगेंगे।
कुछ जगहों पर मिलने लगे 500 के नोट
इस बीच खबरों के मुताबिक देश के कुछ शाखाओं में पांच सौ के नए नोट मिलने लगे हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी की 10 नवंबर से 500 रुपए के नए नोट उपलब्ध होने की घोषणा के बावजूद ये नोट अभी तक वाणिज्यिक बैंकों के पास नहीं पहुंचे पाए थे। लेकिन बैंकिंग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रविवार से 500 के नए नोट कुछ ब्रांचों में मिलने लगे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!