दुर्दशा: ये कैसा विकास, तोड़ दी 108 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत...  

sudhanshu
Published on: 12 July 2018 10:04 PM IST
दुर्दशा: ये कैसा विकास, तोड़ दी 108 साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत...  
X

लखनऊ: अगर आप कभी भी नवाबों के शहर लखनऊ आए हैं, तो आपने चारबाग रेलवे स्‍टेशन का दीदार तो किया ही होगा। अंग्रेजों के जमाने की ये इमारत अब विकास के नए सांचे में ढाली जा रही है। लेकिन विडंबना ये है कि चारबाग स्‍टेशन पर आम यात्रियों की सहूलियत के लिए बन रहे फुटओवर ब्रिज के निर्माण के चलते इसकी ऐतिहासिकता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। निर्माण करने वाले इंजीनियर्स ने ऐसी लापरवाही से फुट ओवर ब्रिज बनाने का का‍म किया है कि 108 साल पुरानी इस ऐतिहासिक इमारत की बिल्डिंग का एक हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया है। ऐसे में इस लापरवाही के जिम्‍मेदारों पर कार्यवाही करने के बजाय रेलवे प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

108 साल पहले बना था स्‍टेशन

इतिहासकार योगेश परवीन की मानें तो चारबाग स्‍टेशन नवाबों के शहर लखनऊ का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। चारबाग में स्थित होने के कारण इसे चारबाग स्टेशन कहा जाने लगा। यह वर्ष 1914 में बनकर तैयार हुआ था। इसकी खासियत ये है कि इसके स्थापत्य में राजस्थानी भवन निर्माण शैली की झलक देखने को मिलती है। अब ये अपनी दुर्दशा पर बेबसी के आंसू बहा रहा है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!