TRENDING TAGS :
अखिलेश सरकार में नए मंत्रियों के बंटे विभाग, शिवपाल से फिर वापस छिने 2 विभाग
लखनऊ: राज्य के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्रियों के बीच सरकार ने विभागों का बंटवारा कर दिया है। अहम यह है कि पुरजोर कोशिश के बावजूद गायत्री प्रसाद प्रजापति को खनन विभाग वापस नहीं मिल पाया है। उन्हेें परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शिवपाल यादव से लघु सिंचाई और समाज कल्याण विभाग भी वापस ले लिया गया है।
इन माननीयों को मिले ये विभाग:-
गायत्री प्रसाद- परिवहन विभाग
मनोज कुमार पाण्डेय- इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
शिवाकांत ओझा- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
जियाउद्दीन रिज़वी- पशुधन विभाग
यासर शाह- कर एवं निबंधन (व्यापार कर) विभाग
रियाज अहमद- मत्स्य एवं सार्वजनिक उद्यम विभाग
रविदास मेहरोत्रा- परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग
नरेन्द्र वर्मा- गन्ना विकास एवं चीनी मिलें विभाग
शंखलाल मांझी- समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग
अभिषेक मिश्रा- व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग आवंटित किया गया है।
इन मंत्रियों के भी विभागों में बदलाव
-राम गोविंद चौधरी से अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण और सैनिक कल्याण वापस लिए गए।
-महबूब अली से व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग लेकर, इन्हें लघु सिंचाई का अतिरिक्त् प्रभार सौंपा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!