TRENDING TAGS :
सीएम ने किया आईसीएमआर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास, कहा- हम कर रहे विकास
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में आज आईसीएमआर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान केन्द्र का शिलान्यास व भूमिपूजन सीएम योगी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय व सहकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत व प्रदेश सरकार के मंत्री प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा आशुतोष टंडन, सचिव स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग एवं महानिदेशक आईसीएमआर प्रोफेसर बलराम भार्गव भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हम लगातार विकास कर रहे हैं। एक साथ तीन-तीन बड़ी उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामना देता हूँ। आज आई बैंक का उद्घाटन भी हुआ है। आई बैंक यूपी का पहला आई बैंक है। इंसेफेलाइटिस सहित सभी विषाणु जनित बीमारियों को समय पर जानकर उनका उपचार करने के लिए आईसीएमआरसी सेंटर का उद्घाटन के लिए जेपी नड्डा जी का धन्यवाद देता हूं।
जन्माष्टमी पर बच्चों के लिए सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्सेफेलाइटिस से जो बच्चे पीड़ित हो जाते हैं, उनमें 20 से 30 प्रतिशत नहीं बचते हैं। 40 से 50 प्रतिशत दिव्यांग हो जाते हैं। असमय हंसते खेलते बच्चे आपको दिव्यांग के रूप में हर विकास खंड में मिल जाएंगे। कंबाइंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ इसके लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इसके दूरगामी परिणाम यहां के बच्चों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। वैसे भी आज जन्माष्टमी है और इससे अच्छी सौगात यहां के बच्चों के लिए नहीं हो सकती है। गोरखपुर में एम्स खुलेगा ये कोई नहीं कहता था। केंद्र सरकार ने एम्स दिया।
कांग्रेस पर जमकर बोला हल्ला
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि रायबरेली और अमेठी की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं। किसी ने सुविधाएं नहीं दीं। हमारी सरकार आई तो रायबरेली को स्वास्थ्य सुविधाएं दीं। बीएचयू को भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराईं।. आजादी के बाद से 13 और हमारी सरकार वर्ष 2014 में आने के बाद 13 मेडिकल कालेज बनाए गए। 8 मेडिकल कालेज और बनने हैं। सुपर स्पेशिलिटी की सुविधा भी सभी शहरों में उपलब्ध करा रहे हैं।
योगी ने कहा कि जिस मंत्रालय का कोई नाम कोई नहीं जानता था आज उसने नए रिकार्ड कायम किये हैं।.दिव्यांगजनों के लिए थावरचंद गहलोत जी ने जितने कैम्प लगाए हैं, उतने पहले कभी नहीं लगे हैं।
बीआरडी कालेज की छवि धूमिल करने का हुआ प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा सालभर पहले कुछ लोगों ने बीआरडी मेडिकल कालेज की छवि को जिस तरह से धूमिल करने का प्रयास किया था। यहां के डाक्टरों ने उसका करारा जवाब दिया है। इंसेफेलाइटिस के उन्मूलन के लिए खुले में शौच को रोकें, शुद्ध पेयजल पियें। यूपी के पूर्वी और पश्चिमी यूपी में शुद्ध पेयजल की सबसे बड़ी पाइप लाइन योजना शुरू करने जा रहे हैं। जो विश्व की सबसे लंबी शुद्ध पेयजल की पाइप लाइन योजना होगी।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मासूम बच्चों के लिए जन्माष्टमी के दिन यह उनके लिए सौगात है। मैं आज के इस अवसर पर विश्वास व्यक्त करूंगा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। आने वाले समय में कार्यदाई संस्था समय पर ढंग से इस कार्य को पूरा करेंगे।
वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार जेपी नड्डा ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हर तरह की सुविधाएं स्वास्थ्य संबंधी उपलब्ध करा रहे हैं। ये केंद्र सरकार के प्रयास का फल है। 2020 में हम गोरखपुर को एम्स की पूरी सुविधा उपलब्धता मिलेगी। पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस के प्रकोप को देखते हुए केन्द्र सरकार ने पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी(एनआईवी) का सेटेलाइट सेंटर बीआरडी में शुरू किया। केन्द्र में भाजपा की सरकार के गठन के बाद से ही एनआईवी सेंटर के विस्तार की कवायद तेज हो गई। नया सेंटर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल सर्च(आईसीएमआर) के अधीन होगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा ने दो साल पहले बीआरडी में आरएमआरसी के निर्माण का प्रस्ताव रखा था। सूबे में योगी सरकार के गठन के बाद इस प्रस्ताव को पंख लग गए। आर एम आर सी में इंसेफेलाइटिस के अलावा दूसरे बीमारियों के कारण की तलाश की जाएगी इसके लिए वायरस व दूसरे बैक्टीरिया पर शोध किया जाएगा इसके लिए वैज्ञानिकों की बड़ी टीम तैनात की जाएगी । पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस के अलावा एचआईवी, कैंसर, टीबी जैसी कई जानलेवा बीमारियों पर आर एम आर सी में ही इलाज होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!