TRENDING TAGS :
गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजेडी पर बोले योगी, तथ्यों को सही ढंग से रखे मीडिया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रेस कांफ्रेंस की।
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (12 अगस्त) को गोरखपुर के बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। सीएम योगी ने कहा कि मेरी पूरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने बच्चे खोए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मीडिया से अनुरोध है कि सही तथ्यों को जनता के सामने रखें तो मानवता की सेवा होगी। ऑक्सीजन की कमी से मौत मतलब जघन्य अपराध है। जो भी इस मामले में दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
पीएम मोदी चिंतित
सीएम ने कहा कि मैंने सबसे पहले गोरखपुर से ही इंसेफलाइटिस के खिलाफ शुरूआत की थी। मैंने 9 अगस्त और 9 जुलाई को बीआरडी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। मीडिया में आने वाली रिपोर्ट से पीएम मोदी चिंतित हैं। उन्होंने चर्चा करके यह आश्वस्त किया है कि जो भी आवश्यकता होगी केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी।
सीएम योगी ने कहा कि मैंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अनुप्रिया पटेल को मौके पर भेजा था। मुख्य रूप से जो बातें सामने आई हैं वह मंत्री सामने रखेंगे। सीएम ने मीडिया से कहा कि आपसे अनुरोध है कि तथ्यों को सही परिप्रेक्ष्य में सामने रखा जाए। तथ्य इस प्रकार हैं- 7 अगस्त को 9 मौतें, 8 अगस्त को 12 मौतें, 9 अगस्त को 9 मौतें, 10 अगस्त को 23 मौतें और 11 अगस्त को 12 बजे तक 11 मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें ... CM योगी बोले- गंदगी की वजह से काल के गाल में समाए बच्चे
सीएम योगी ने कहा कि मैंने मंत्री को भेजा था कि मौत के सही आकंड़े क्या हैं ? क्या ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी से मौतें हुई हैं ? कौन जिम्मेदार हैं ? मंत्री जांच कर तथ्य लाए हैं। कल ही डीएम से मजिस्ट्रियल जांच के लिए कहा है। जांच रिपोर्ट आने वाली है।
यह भी पढ़ें ... ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं, बच्चों की बंद सांसों पर सरकार की सफाई
सरकार बनने के बाद यह निर्देश दिया गया है कि इमरजेंसी काम मे कोई बाधा न आए। दवा के लिए कोई कमी न होने पाए। सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन गैस सप्लायर की भूमिका की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। पिछली सरकार में 2014 में ये टेंडर सप्लायर को दिया गया है। उसकी भूमिका के बारे में भी जांच होगी।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा ?
-23 बच्चों की मौतें हुई है।
-एक बच्चे की भी मौत होती है तो मामला संवेदनशील हो जाता है।
-अगस्त 2014 में पीडियाट्रिक विंग में 567 बच्चों की यानी 19 मौत प्रतिदिन हुई।
-अगस्त 2015 में प्रतिदिन लगभग 22 मौतें।
-अगस्त 2016 में 19 से 20 प्रतिदिन मौतें।
यह भी पढ़ें ... केजीएमयू अग्निकांड: नहीं आई जांच रिपोर्ट, कैसे होगा मामला साफ
क्या कहा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने ?
-बच्चों की मौत से पीएम और सीएम सभी दुखी हैं।
-पीएम ने मुझे विशेष रूप से बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाने के लिए कहा।
-सीएम ने एक आपात बैठक बुलाई।
-हमारे मंत्री मेडिकल कॉलेज से लौटकर आए थे।
-हमने तुरंत यूपी सरकार से संपर्क किया।
-केंद्र जो भी जरूरी सहयोग चाहिए, देने के लिए तैयार है।
-बहुत सारी बातें हम सही स्वरूप में नहीं समझ रहे हैं, उन्हें सीएम ने आपके सामने रखा।
-पिछले कई साल में बीआरडी में मौतों का क्या आंकड़ा है, ये हम बताएंगे।
-जो भी दोषी है, उसके ऊपर कठोरता के साथ कार्रवाई की जाएगी।
-मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की गलती पाई गई, उन्हें सस्पेंड किया गया है।
-यूपी सरकार भी अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजेगी।
-मैं भी पीएम को अपनी रिपोर्ट भेजूंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!