TRENDING TAGS :
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस का नायडू पर निशाना, ईमानदारी पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू पर पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा को लेकर निशाना साधा।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू पर पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा को लेकर निशाना साधा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार ने वेंकैया के बेटे की कंपनी को वाहनों की खरीद का सीधा ठेका दे दिया और एक ट्रस्ट को दो करोड़ रुपए के शुल्क में छूट दे दी, जिसमें उनकी बेटी प्रबंध न्यासी हैं।
यह भी पढ़ें ... उपराष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी भी रहे मौजूद
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नायडू और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से चार सवाल पूछे और कहा कि उनके लिए इनके उत्तर देना जरूरी है, क्योंकि वे पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी की बात करते हैं।
यह भी पढ़ें ... स्पीकर ने कांग्रेस सांसदों को फटकारा, 6 MPs लोकसभा में 5 बैठकों से निलंबित
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार भ्रष्टाचार और गलत कामों के लिए शून्य सहनशीलता की बात कही है। रमेश ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने इस साल जून में एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत 'नायडू की बेटी के स्वर्ण भारती ट्रस्ट को हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण को दो करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि के शुल्क अदा करने से छूट दी गई है।'
जयराम रमेश ने कहा, "क्या यह सही नहीं है कि ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि उनकी बेटी संगठन की प्रबंध न्यासी हैं।" इससे पहले जुलाई 2014 में तेलंगाना सरकार ने दो कंपनियों - नायडू के बेटे की कंपनी हर्षा टोयोटा और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव के बेटे की कंपनी हिमांशु मोटर्स- को 271 करोड़ रुपए के पुलिस वाहनों की खरीद का ठेका दिया था।
रमेश ने कहा, "क्या यह सही नहीं है कि यह ठेका सभी नियमों को ताक पर रखकर और बिना निविदा जारी किए दिया गया था?" उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे मेमोरियल ट्रस्ट को सितंबर 2004 में शाहपुरा, भोपाल में करोड़ों रुपये मूल्य की 20 एकड़ जमीन आवंटित की गई और जनवरी 2007 में उसकी लीज डीड रजिस्टर की गई।
यह भी पढ़ें ... नायडू ने पाकिस्तान को याद दिलाया 1971, आतंकवाद मानवता का दुश्मन
उन्होंने पूछा, "क्या यह सच नहीं है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने यह भूमि मात्र 25 लाख रुपये के एक बार के प्रीमियम और एक रुपये के वार्षिक किराए पर आवंटित की थी? क्या यह सही नहीं है कि भाजपा सरकार ने पक्षपात करते हुए 'भू-उपयोग' को भी 'आवासीय और वन' से 'व्यावसायिक' में तब्दील कर दिया था?"
कांग्रेस नेता ने पूछा, "क्या यह सच नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट ने 06 अप्रैल, 2011 को यह आवंटन रद्द कर दिया था?" रमेश ने आरोप लगाया कि नायडू पर आंध्र प्रदेश में गरीबों और निराश्रितों के लिए आरक्षित 4.95 एकड़ भूमि हड़पने का आरोप है। उन्होंने सवाल किया, "क्या यह सही नहीं है कि सार्वजनिक शर्मिदगी और गड़बड़ी के आरोपों के बाद नायडू को 17 अगस्त, 2002 को 4.95 एकड़ की यह भूमि लौटानी पड़ी थी?"
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


