TRENDING TAGS :
कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन! बुकलेट में कश्मीर बना दिया भारत अधिकृत कश्मीर
लखनऊ: कांग्रेस ने कश्मीर को ‘भारत अधिग्रहित कश्मीर’ बताकर सियासी हलकों को गर्मा दिया है। केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर दिल्ली से चलकर राजधानी पहुंचे कांग्रेसी नरेन्द्र मोदी को विफल पीएम घोषित करने आए थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच शीर्षक से एक बुकलेट जारी की। पर उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। ठीक उसी तरह जैसे....गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास।
कांग्रेस नेताओं ने जो बुकलेट बांटी, उसमें उन्होंने ये दर्शाया की कश्मीर के एक हिस्से पर भारत ने कब्ज़ा कर रखा है। बुकलेट के पेज नंबर 12 पर जो मैप है उसमें कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' बताया गया है।
अब इसे राजनीतिक स्टंट कहा जाए या फिर कुछ और पर इस प्रकरण ने बैठे बिठाए सत्तारूढ दल भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया है।
इस मुद्दे पर हमने कई कांग्रेस नेताओं ने बात करने का प्रयास किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
बीजेपी नेता सोनू सिंह ने कहा ज़रा सा दिमाग खर्च कर लें, की जिसके लिए अभीतक सैकड़ों शहीदों ने हंसते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी हो, कम से कम उनकी शहादत को तो इस तरह बदनाम न ही करें। वरना ये जनता आपको कहीं का भी नहीं छोड़ेगी।
ये देख अब आप ही फैसला करिए :


AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

