TRENDING TAGS :
प्रमोद तिवारी बोले- PM मोदी को पाकिस्तान भेज दो, सारा झगड़ा ही खत्म हो जाएगा
27 साल यूपी बेहाल रथ यात्रा लेकर रविवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर और प्रमोद तिवारी चंदौली पहुंचे प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पीएम कुछ कर पाएं या न कर पाएं, लेकिन ये बड़े ही भाग्यशाली पीएम हैं। जबसे इन्होने कदम रखा है या तो सूखा पड़ता या बाढ़ आती है, नेपाल गए तो वहां भूकंप आया, अमेरिका गए तो वहां तूफान आ गया। इन्हें पकिस्तान भेज दो झगड़ा ही खत्म हो जाएगा।
चंदौली: 27 साल यूपी बेहाल रथ यात्रा लेकर रविवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर और प्रमोद तिवारी चंदौली पहुंचे। जहां प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पीएम कुछ कर पाएं या न कर पाएं, लेकिन ये बड़े ही भाग्यशाली पीएम हैं। जबसे इन्होने कदम रखा है या तो सूखा पड़ता या बाढ़ आती है, नेपाल गए तो वहां भूकंप आया, अमेरिका गए तो वहां तूफान आ गया। इन्हें पकिस्तान भेज दो झगड़ा ही खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें ... राजबब्बर ने कहा- राहुल गांधी करते हैं किसानों की बात, इसलिए सरकार कर रही परेशान
राजबब्बर ने भी पीएम मोदी पर कसा तंज
राजबब्बर ने भी पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जिसने कहा था कि गंगा मां ने मुझको बुलाया है, उन्होंने गंगा मां को आखिर क्या दिया। गंगा मां ने सोचा था कि गुजरात से आया है यहां पर शायद कुछ करेगा, लेकिन गंगा मां के साथ भी जिसने धोखा किया है आज आपको फैसला करना पड़ेगा। हिंदू कौन जिसने मरते समय हे राम कहा या हे राम कहने वाले को गोलियां मारने वाला था हिंदू।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!