यूपी में फुस्‍स हुआ अपराध मुक्‍त प्रदेश का दावा, शुक्रवार को पूरे प्रदेश में तड़तडाई गोलियां

sudhanshu
Published on: 14 Sept 2018 10:10 PM IST
यूपी में फुस्‍स हुआ अपराध मुक्‍त प्रदेश का दावा, शुक्रवार को पूरे प्रदेश में तड़तडाई गोलियां
X

लखनऊ: अपराध मुक्‍त प्रदेश के दावे और वादे के साथ प्रदेश की सत्‍ता काबिज करने वाली योगी सरकार के दावे की हवा निकलती जा रही है। उनका अपराध मुक्‍त प्रदेश का वादा महज एक जुमला साबित हो रहा है। यही वजह रही कि योगी सरकार में शुक्रवार का दिन गोलियों की तड़तड़ाहट के नाम रहा। पूरे प्रदेश में अलग अलग जिलों में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई।

ये घटनाएं आई सामने

प्रदेश में शुक्रवार का दिन गोलियों की तड़तड़ाहट के नाम रहा है। प्रदेश के कई जनपद गोलियों से थर्रा गए। इनमें लखनऊ में यूको बैंक कर्मी राहुल कुमार की लूट के इरादे से गोली मारकर हत्या, प्रतापगढ़ में चार लोगों की हत्‍या और बनारस में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। इलाहाबाद में भी गोलियों की गूंज सुनाई दी। प्रदेश के बनारस जिले में ईनामिया सहित दो की गोली मारकर हत्या हो गई। दो घंटे के अंदर दो अलग अलग स्थानों पर दोनों को गोली मारी गई। इस घटना में - मरने वालों में कानपुर का पचास हज़ार का इनामी बदमाश रहीस बनारसी भी शामिल है। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर राकेश अग्रहरि की भी मौत हो गई। राकेश को देवनाथपुरा इलाके में गोली मारी गई। वहीं रईस बनारसी को नई सड़क लंगड़ा हाफिज के पास गोली मारी गई, उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!