TRENDING TAGS :
फर्जी खबरों से हैं परेशान ! टेंशन नहीं लेने का, DNPA करेगा खबरों की परख
नई दिल्ली : डिजिटल प्लेटफॉर्म या ये कहें की न्यूज़ पोर्टल जिस तेजी से इंडिया में बढ़ रहे हैं, उसके बाद वास्तविक और झूठी खबरों की पहचान करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा हो गया है। अक्सर देखने को मिलता है की इन फर्जी खबरों की बली मासूम चढ़ जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि सही जानकारी मुहैया कराने के लिए एक एसोसिएशन बनाया गया है।
देश के 10 बड़े मीडिया ग्रुप्स ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन यानी डीएनपीए का गठन किया है।
कौन हुआ शामिल
अमर उजाला, जागरण न्यूज मीडिया, इंडिया टुडे ग्रुप, मलयाला मनोरमा, एचटी डिजिटल स्ट्रीम, टाइम्स ऑफ इंडिया, एनडीटीवी, द इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर समूह और ईनाडु इसमें शामिल हुए हैं।
आने वाले समय में इसके साथ कई और ग्रुप्स भी जुड़ने वाले हैं।
क्या करेगा डीएनपीए
समाचारों से संबंधित जानकारी डिजिटल कारोबार में नई तकनीकी के साथ साझा की जाएगी।
समय-समय पर सदस्यों के साथ मिल जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे।
आने वाले समय में डीएनपीए एक स्वयं विनियमित निकाय के तौर पर काम करेगा।
सरकार और अन्य उद्योग संघों के साथ मिलकर डिजिटल ईको सिस्टम को विकसित करेगा।
इन सभी ग्रुप्स की डिजिटल न्यूज़ फील्ड में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
डीएनपीए में सिर्फ सदस्य ही होंगे कोई अध्यक्ष या चेयरमैन नहीं होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!