TRENDING TAGS :
मोदी बताएं, क्या डोकलाम समझौता 'टूट' गया है : रणदीप सुरजेवाला
नई दिल्ली : डोकलाम में चीनी सेना के दोबारा जमा होने की ताजा रिपोर्ट के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या डोकलाम समझौता 'टूट' (ब्रीच्ड) गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 'द प्रिंट' के 'डोकलाम पठार के पास जमा हुए चीनी सैनिक, सेटेलाइट फोटो में दिखे' न्यूज रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री ने यथास्थिति का दावा किया था। सेटेलाइट फोटो में यह गलत साबित हुआ। राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में?
उन्होंने पूछा, "क्या प्रधानमंत्री देश को अंधेरे में रख रहें हैं। वहां 'डिसइंगेजमेंट' की वास्तविक स्थिति क्या है।"
सुरजेवाला ने पूछा, "क्या डोकलाम समझौता टूट गया है?"
सुरजेवाला ने पूछा, "सीना थपकाने', 'लाख आंख' और मोदी जी के 'जीत के दावों' का क्या हुआ?"
विदेश मंत्रालय ने हालांकि डोकलाम में चीनी सेना की उपस्थिति की मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया और कहा कि वहां यथास्थिति बनी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!