TRENDING TAGS :
मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 पाकिस्तानी 'फिदायीन' को मार गिराया
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती शहर उड़ी में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी 'फिदायीन' ढेर हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, "बारामूला जिले के उड़ी इलाके में तीन पाकिस्तानी फियादीन आतंकवादियों को मार दिया गया है।"
पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने संवाददाताओं से कहा कि इन आतंकवादियों की योजना आत्मघाती हमला करने की थी और उनके मारे जाने से एक बड़े हमले को टाला गया है।
ये भी देखें: योगी ने कहा- यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को डिग्री और डिप्लोमा बांटने का अड्डा न बनाएं
पुलिस ने बताया कि कलगी वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी करने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।"
ये भी देखें: कल भारत आएंगे US डिफेंस सेक्रेटरी, फाइटर जेट्स-ड्रोन पर होगी अहम डील !
पुलिस ने हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह आतंकवादी पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से घाटी में घुसपैठ करके आए थे या काफी समय से यहीं रह रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!