TRENDING TAGS :
15 अगस्त को मदरसों में फहरेगा तिरंगा, भारत माता की जय के लगेंगे नारे
लखनऊ: पिछले साल की तरह इस बार भी यूपी के मदरसों में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान होगा और भारत माता की जय के नारे लगाए जाएंगे। हालांकि इस बार आयोजन के दौरान वीडियोग्राफी की बाध्यता नहीं रखी गई है। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार को एक हफ्ते के अंदर कार्यक्रमों का विवरण देना होगा।
रजिस्ट्रार ने पत्र लिखकर सभी उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण और सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र लिखकर यह ताकीद की है। पत्र भेजकर 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रमों की मसौदा भी भेजा गया है।
मदरसों में होंगे ये कार्यक्रम
सुबह 8 बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान
सुबह 08:10 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश
मदरसों के छात्र—छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीतों का प्रस्तुतीकरण
स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों और शहीदों के बारे में जानकारी दी जाएगी
छात्रों द्वारा मदरसा परिसर में वृक्षारोपण
राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल—कूद प्रतियोगिता का आयोजन
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!