TRENDING TAGS :
UN से सुषमा की हुंकार! हैवानियत दिखाने वाले हमें इंसानियत सिखा रहे
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार (23 सितंबर) को यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेम्बली (यूएनजीए) में हिंदी में स्पीच दी ।
वॉशिंगटन: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार (23 सितंबर) को यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेम्बली (यूएनजीए) में हिंदी में स्पीच देते हुए विश्व के सामने पाकिस्तान को न सिर्फ बेनकाब किया बल्कि उसे जमकर लताड़ा भी।
सुषमा ने कहा कि हैवानियत दिखाने वाला पाकिस्तान हमें इंसानियत का पाठ पढ़ा रहा है। पाकिस्तान वालों अपने मुल्क की तरक्की के लिए पैसा खर्च करो।
पाकिस्तान वालों आपने क्या बनाया? आपने आतंकवादी संगठन बनाए। पीएम मोदी ने शांति और दोस्ती की नीयत दिखाई। जिस वक्त वो (पाकिस्तान के पीएम) बोल रहे थे तो सुनने वाले कह रहे थे 'लुक हू इज टॉकिंग'।
-हमें यथास्थिति से बाहर निकलकर अपने लक्ष्यों को पाना होगा
-विश्व आतंकवाद और साइबर सुरक्षा पर खतरे से जूझ रहा है
-भारत ने गरीबी से निपटने के लिए दूसरा रास्ता अपनाया
-बेरोजगारी गरीबी को जन्म देती है, हम अपनी योजनाओं के जरिए लोगों को रोजगार के काबिल बना रहे हैं
-रोजगार के लिए स्किल इंडिया जैसी योजनाएं शुरू कीं
-नोटबंदी के जरिए भ्रष्टाचार पर किया हमला
-बेगुनाहों का खून बहाने वाला पाकिस्तान हमें मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा है
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!