TRENDING TAGS :
दबंग यादव परिवार के लड़कों ने किया गैंगरेप,विक्टिम ने कहा-CM करें न्याय
गोरखपुर: 18 मार्च को परीक्षा देकर घर लौट रही युवती को गांव के ही यादव परिवार के कुछ दबंग लड़कों ने बाइक पर जबरन उठा लिया और उसका गैंग रेप किया। किसी तरह से विक्टिम अपनी जान बचाकर उनके चंगुल से भाग निकली। विक्टिम ने सीएम अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है मामला ?
-घटना गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र की है।
-18 मार्च रमा (बदला हुआ नाम) परीक्षा देकर घर लौट रही थी।
-तभी गांव के ही दबंग यादव परिवार के लड़के पहले से घात लगाए बैठे थे।
-लड़कों ने युवती का मुंह दबाकर जबरन उसे बाइक में बैठा लिया।
-उसे किसी अनजान जगह ले गए।
-लड़कों ने रात भर युवती के साथ गैंग रेप किया।
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
-शाम तक जब विक्टिम घर नहीं पहुंची, तो परिवार के लोगो ने खोजबीन शुरू कर दी।
-मगर विक्टिम नहीं मिली।
-जिसकी सूचना परिजनों ने संबंधित थाने को दी।
यह भी पढ़ें ...सपा नेता के बेटे ने की छेड़छाड़-कपड़े फाड़े, बाप बोला-यादव हूं, मरवा दूंगा
घर पहुंचकर परिजनों को बताई आप-बीती
-किसी तरह से लड़की ने अपनी जान बचाई और सुबह होते ही उनके चंगुल से भाग निकली।
-विक्टिम ने अपने घर के लोगो से अपनी आप बीती बताई।
पुलिस ने बनाया मामला मैनेज करने का दबाव
-परिजन विक्टिम को लेकर थाने पहुंचे।
-पुलिस ने पहले इलाज कराने की बात कहते हुए उसे हॉस्पिटल भेज दिया।
-शाम को इलाज करवाकर विक्टिम थाने पहुंची।
-पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया।
-पुलिस विक्टिम के परिजनों से मामले को मैनेज करने का दबाव बनाने लगी।
-जब घर के लोग इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियो से मिले।
-तब जाकर पुलिस ने 29 मार्च को केस दर्ज किया।
पीडिता ने लगायी सीएम अखिलेश से न्याय की गुहार
-विक्टिम ने घटना की जानकारी मीडिया से बताई।
-विक्टिम ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई है।
-विक्टिम का कहना है की सीएम दोषियों को सजा दिलवाएं।
-मीडिया ने जब इस मामले पर पुलिस अधिकारियों से बात करनी चाही, तो किसी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!