TRENDING TAGS :
VIDEO: आजम पर बोले गवर्नर- CM के विदेश से आने के बाद करूंगा बात
प्रतापगढ़: यूपी के गवर्नर राम नाईक ने आजम खान के खिलाफ गुरुवार को एक बार फिर कडे़ तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम के विदेश दौरे से लौटने के बाद वह उनसे आजम को हटाने के लिए बात करेंगे।
गवर्नर ने पत्रकारों से कहा...
-गर्वनर ने शैक्षणिक महासंघ की ओर से आयोजित गोष्ठी में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात की।
-उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने सदन की गरिमा का मजाक उड़ाते हुए उनके खिलाफ बीस बार असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया।
-आजम ने न सिर्फ सदन की गरिमा गिराई, बल्कि संविधान पर भी कुठाराघात किया।
-उन्होंने कहा कि सीएम और आजम खान दोनों विदेश दौरे पर हैं।
-सीएम के आने के बाद वो उनसे आजम को मंत्री पद से हटाने के लिए बात करेंगे।
-आजम के स्टेटमेंट को पूरे तथ्यों के साथ सीएम को भेजा गया था।
-उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतमाता की जय और वंदे मातरम का विरोध करने वाले मुट्ठीभर लोग हैं।
-जिनके पास कुछ भी करने को नहीं है वह ही विरोध कर रहे हैं।
समाज में संस्कारवान शिक्षा की जरूरत
-देश की सबसे बड़ी महापंचायत में राष्ट्रगान और वंदे मातरम को गाने का संवैधानिक अधिकार मिल गया है तो इस मामले का विरोध करना उचित नहीं है।
-राम नाईक ने गोष्ठी में शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की और कहा की आज समाज में संस्कारवान शिक्षा की जरूरत है।
-इसके लिए शिक्षक और विद्यार्थी दोनों को चिंता करने की जरूरत है ।
क्या है मामला?
–8 मार्च को विधानसभा में आजम खान गवर्नर राम नाईक पर बरसे थे।
-आजम ने कहा-गवर्नर ने महापौर संबंधी बिल पिछले डेढ़ साल से रोक रखा है।
-बिल रोक कर वह महापौरों को भ्रष्टाचार के लिए उकसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें… गवर्नर ने CM से कहा-आजम को हटाओ, माता प्रसाद पर भी साधा निशाना
-यदि उन्हें बिल में कोई संशय है तो मुझे या मेरे विभाग के अफसरों को बुलाकर पूछ लें।
-जब कुछ गलत नहीं है तो विधेयक को क्यों रोके रखा गया है?
-पूछा-सबकी जवाबदेही है तो फिर महापौरों की जवाबदेही नियत क्यों न हो?
-इस संबंध में उन्होंने भाजपा के नेता से भी बात की थी
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!