TRENDING TAGS :
LONDON: ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी, हमलावर सहित 5 की मौत, 40 घायल
लंदन : ब्रिटिश संसद के बाहर बुधवार को हुए आतंकी हमले की कोशिश में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में हमलावर और एक पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। ये जानकारी स्काटलैंड यार्ड पुलिस ने दी है। हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने वेस्टमिंस्टर पैलेस को भी बंद कर दिया।
ये भी देखें : तो क्या योगी ‘राज’ में वुमन पावर लाइन 1090 और डायल 100 पर पड़ जाएगा ताला, शायद हाँ !
हालांकि आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार जिस वक्त हमला हुआ, उस समय संसद के अंदर 200 सांसद मौजूद थे। ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे के सुरक्षित होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और संसद भवन को लॉक कर दिया था।
ये भी देखें : योगी ने मंत्रियों को बांटें विभाग, केशव को मिला PWD तो दिनेश बने उच्च शिक्षामंत्री
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने लगातार ट्विटर कर इस हमले के संबंध में लोगों को जानकारी मुहैया कराई। पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब तक कोई और जानकारी सामने नहीं आती, तब तक इसे आतंकी हमला माना जा रहा है। खबरों के अनुसार एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की ओर बढ़ा जो रेलिंग से जा टकराया, इसके बाद हमलावर ने संसद में घुसने की कोशिश की और एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया। वहां मौजूद अधिकारियों ने उसे चेतावनी दी जिसके बाद कई राउंड की गोलियां चलीं। बाद में इस कथित हमलावर को चादर में लपेटकर ले जाते हुए देखा गया, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि उसे मार गिराया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!