आतंकी बुरहान के लिए हाफिज सईद ने रखी शोकसभा, भारत के खिलाफ उगला जहर

By
Published on: 13 July 2016 7:34 PM IST
आतंकी बुरहान के लिए हाफिज सईद ने रखी शोकसभा, भारत के खिलाफ उगला जहर
X

इस्लामाबाद: हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी की सुरक्षा बालों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद अब पाकिस्तान की ओर से भारत विरोधी प्रयास तेज हो गए हैं। एक तरफ जहां घाटी में हिंसा की आग में सुलग रही है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में शोकसभा का आयोजन किया गया। लाहौर में आयोजित इस शोक सभा में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने आतंकी बुरहानी वानी के लिए प्रार्थना की।

हाफिज ने फिर उगला जहर

-इस शोकसभा में काफी तादाद में लोग जमा हुए।

-उसके बाद हाफिज सईद ने एक बार फिर कश्मीर के खिलाफ जहर उगला।

-उसने कहा कि आज कश्मीर में लोग सड़कों पर हैं।

-उसने अपने भड़काऊ भाषण में कहा, 'पसीना से पसीना और खून से खून मिलाएंगे और कश्मीर अब पाकिस्तान का होगा।'

-दूसरी तरफ, पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहील शरीफ ने कहा, 'कश्मीर में जो कुछ हो रहा है उसे पूरी दुनिया को देखना चाहिेए।'

अमेरिका ने भी दी थी झिड़की

-गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इससे पहले कश्मीर घाटी में हिंसा पर ऐतराज जताया था।

-इसके बाद अमेरिका ने कड़े शब्दों में इसे भारत का आंतरिक मामला बताते हुए पाक को उसमें दखल ना देने की नसीहत दी थी।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!