TRENDING TAGS :
आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा...पूछ रहे हैं हार्दिक
अहमदाबाद : गुजरात चुनाव भले ही दिसंबर की सर्द हवाओं के बीच होने हैं। लेकिन नेताओं ने अभी से ही राज्य के माहौल को गर्मा दिया है। नेताओं के विष बाण धार धरे जा रहे हैं। ओपनिंग सीएम विजय रुपानी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गप्पी बोल कर कर चुके हैं। अब पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाला है।
ट्विटर पर हार्दिक ने पोस्ट लिखी, 'मैं सोच रहा हूं कि आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा?'। एक ज़माना था भाजपा सभा करती थी और कांग्रेस प्रेस करती थी, जनता की ताकत देखो अब कांग्रेस सभा करती है और भाजपा प्रेस पर आ गई हैं। हमने राजनीतिक स्वंतत्रता प्राप्त कर ली है, आर्थिक स्वतंत्रता का प्रावधान संविधान में किया है, लेकिन देश में समता लानी है तो समानता रखनी होगी।'
पटेल ने कहा आधार कार्ड को मोबाइल और बैंक अकाउंट से जोड़ने को अनिवार्य बनाकर सरकार बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे से लोगों का ध्यान भटका रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!