TRENDING TAGS :
सुनिए तो सही : हरियाणा के FM ने रिकॉर्ड बजट में किसे क्या दिया
चंडीगढ़ : हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आगामी वित्त वर्ष 2018-19 के लिए शुक्रवार को विधानसभा में रिकॉर्ड 1,15198.29 करोड़ रुपये का बजट पेश किया लेकिन बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। वित्तमंत्री ने उद्योग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्राकृतिक गैस पर मूल्यवर्धित कर (वैट) को 12.5 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी करने की घोषणा की।
अपना चौथा बजट पेश करते हुए अभिमन्यु ने कहा कि चालू कीमतों पर राज्य में प्रति व्यक्ति आय 2016-17 में अनुमानित 1,78,890 रुपये थी जो बढ़कर 1,96,982 रुपये होने की उम्मीद है, जोकि देश मे सबसे ज्यादा है। राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय 1,12,764 रुपये है।
ये भी देखें : हिमाचल के नए वाले CM ने 41,440 करोड़ के घाटे का बजट पेश किया है
उन्होंने कहा कि पिछले साल 2017-18 में 1,02,329.35 करोड़ रुपये के स्वर्ण जयंती बजट की तुलना में आगामी वित्त वर्ष के बजट में 12.6 फीसदी का इजाफा किया गया है। जबकि 2017-18 के संशोधित बजट अनुमान 1,00739.38 करोड़ रुपये की तुलना में यह 14.4 फीसदी ज्यादा है।
बजटीय खर्च में 26.1 फीसदी के साथ 30,012 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय और 73.9 फीसदी के साथ 85,187 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय है।
कुल बजट का करीब 28.7 फीसदी का आवंटन कृषि और संबंधित क्षेत्र के लिए किया गया है। सिंचाई व ग्रामीण बिजली अनुदान पर 12.22 फीसदी, ऊर्जा पर 5.87 फीसदी, परिवहन, नागरिक उड्डयन, सड़क व सेतु पर 4.73 फीसदी, ग्रामीण विकास व पंचायत पर 3.76 फीसदी और अन्य क्षेत्र के लिए 1.12 फीसदी बजटीय आवंटन का प्रावधान किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!