TRENDING TAGS :
आईएएस अनुराग की मौत मामले की होगी सीबीआई जांच
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले में सोमवार को राज्य सरकार ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। यह जानकारी प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने दी। लखनऊ स्थित शास्त्री भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरविंद कुमार ने कहा, "ये तय किया गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर की जाएगी।"
ये भी देखें : योगी से मिले मृतक IAS अनुराग के परिजन, CBI जांच का मिला आश्वासन, FIR दर्ज
अरविंद कुमार ने कहा कि किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। कोई भी राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा। कई बार शांति व्यवस्था की स्थिति इसलिए बिगड़ जाती है, क्योंकि लोगों का आरोप रहता है कि भेदभाव हुआ है। अब से डिस्ट्रिक्ट लेवल का अफसर शांति व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में जिम्मेदार होगा।
पत्रकार वार्ता में मौजूद डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा, "हम वैज्ञानिक आधार का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। पिछले साल 15 करोड़ के उपकरण खरीदे गए। फॉरेंसिक साइंस एयर साइबर सेल को सुधारने के लिए हम प्रयासरत हैं।"
सहारनपुर घटना को लेकर सुलखान ने कहा कि सहारनपुर में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। एक अंबेडकर जयंती पर और दूसरा शब्बीरपुर गांव में हुई आगजनी। उसमें मुआवजा दिया गया है। उसके बाद से कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। कई लोग जो अशांति फैलाना चाहते थे, वे गिरफ्तार हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि आईएएस अनुराग तिवारी के मौत के मामले में सोमवार को उनके परिजन सीएम योगी से मिलने पहुंचे। परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग रखी थी।
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद आईएएस के परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे, जहां एसएसपी ने उनकी तहरीर ली और मामले में केस दर्ज करने के निर्देश दिए। अब इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की 17 मई को संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। उनका शव लखनऊ के हजरतगंज में मीराबाई गेस्ट हाउस के पास सड़क पर मिला था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!