TRENDING TAGS :
IGRS निस्तारण में अव्वल रहा हापुड़, 42 वें स्थान पर रहा बुलंदशहर
हापुड़: जनता की समस्याओं का निस्तारण तेजी से करने पर हापुड़ जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। डीएम अदिति सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी है।
आईजीआरएस पोर्टल से हुआ आकलन
यूपी सरकार द्वारा चलाये गए आईजीआरएस पोर्टल पर जनता की समस्याओं का निस्तारण तेजी से करने पर जनपद हापुड़ प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। इसके साथ ही साथ सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ई-डिस्ट्रिक एवं आइजीआरएस पोर्टल में यह स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में अधिकारियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने के सापेक्ष अगस्त माह की रैंकिंग में जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
आपको बता दें कि रैंकिंग जारी होने के बाद डीएम ने सभी अधिकारियों को बधाई दी है। इसके साथ ही भविष्य में भी सभी अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में गंभीरता बरतने के आदेश दिए हैं। जिससे कि सरकार के कार्यक्रमों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की स्वयं समीक्षा भी करती हैं। वहीं गौतमबुद्धनगर 31 वें और बुलंदशहर 42 वें स्थान पर आया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


