TRENDING TAGS :
दुनिया मुट्ठी में : भारत ने किया 'प्रहार' मिसाइल का सफल परीक्षण
भुवनेश्वर : भारत ने जमीन से जमीन पर निशाना दागने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 'प्रहार' का गुरुवार को भारी बारिश के बीच ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के लांचिंग कांप्लेक्स-3 से दोपहर 1.35 बजे के करीब किया गया।
ये भी देखें :कांग्रेस को पीएम मोदी से राष्ट्रवाद सीखना चाहिए: सीएम योगी
रक्षा सूत्रों ने बताया कि रोड मोबाइल लांचर से मिसाइल को लांच किया गया।
ये भी देखें : शिव ‘राज’ में राहत ! जांच के बाद दर्ज होंगे एससी/एसटी एक्ट के मामले
प्रहार मिसाइल की मारक क्षमता 150 किलोमीटर है। इस मिसाइल की लंबाई 7.32 मीटर है और इसका व्यास 420 मिलीमीटर है। इसका भार 1.28 टन है और यह 200 किलोग्राम का भार वहन कर सकती है।
मिसाइल को लांच करने से पहले आईटीआर के आसपड़ोस के गांवों से लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में स्थानांतरित कर दिया गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!