TRENDING TAGS :
कबड्डी वर्ल्ड कप 2016: भारत ने ईरान को दी दमदार पटकनी, बना विश्व विजेता
कबड्डी विश्व कप-2016 के खिताबी मुकाबले में भारत ईरान को पटखनी देते हुए विश्वविजेता बन गया है। भारत ने फर्स्ट हाफ में पिछड़ते हुए सेकेंड हाफ में दमदार वापसी की। अजय ठाकुर ने पूरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। 16 रेड में भारत ने 12 अंक जुटाए।
अहमदाबाद: भारत ने ईरान को जबरदस्त पटकनी देते हुए कबड्डी वर्ल्ड कप-2016 का ताज अपने नाम किया। मौजूदा चैम्पियन भारत ने ईरान को 38-29 से मात देते हुए तीसरी बार खिताब जीता। भारत की जीत के हीरो दिग्गज रेडर अजय ठाकुर रहे। फर्स्ट हाफ में पिछड़ते हुए सेकेंड हाफ में भारत ने दमदार वापसी की। यह मैच द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला गया। मैच की शुरूआत दोनों देशों के राष्ट्रगान से हुई। इस जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
भारत ने मैच की पहली रेड डाली लेकिन कैप्टन अनूप कुमार खाली हाथ लौटे। अजय ठाकुर ने भारत का खाता खोला और स्कोर 2-0 कर दिया। ईरान की तरफ से मिराज ने अपनी टीम का खाता खोला और बोनस अंक हासिल करते हुए 2-2 से बराबरी कर ली। मिराज ने दो अंक लेते हुए अपनी टीम को 9-7 से आगे कर दिया था। भारत ने सुपर टैकल करते हुए दो अंक हासिल कर स्कोर 10-9 कर लिया।पहले हाफ टाइम तक स्कोर 18-13 था।
दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। दूसरे हाफ में मिराज ने एक बार फिर अपनी टीम का खाता खोला। ईरान ने 19-14 की बढ़त ली, लेकिन अजय ठाकुर ने इस हाफ में लगातार सफल रेड डालते हुए भारत को 20-20 की बराबरी पर खड़ा कर दिया। बराबरी के बाद भारत ने ईरान को ऑल आउट कर स्कोर 24-21 कर भारतीय खेमे में खुशी की लहर ला दी। जिसके बाद 38-29 से जीत हासिल की।
ऐसे बनाई फाइनल में जगह
शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने थाइलैंड को 73-20 के अंतर से मात दी थी। वहीं ईरान ने साउथ कोरिया को 26-21 के अंतर से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
आगे की स्लाइड्स में देखिए TWEETS
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!