सेना मुख्यालय ने जारी किया फरमान, हर यूनिट लड़ाकू कैडर जैसी

aman
By aman
Published on: 12 Oct 2017 8:06 PM IST
सेना मुख्यालय ने जारी किया फरमान, हर यूनिट लड़ाकू कैडर जैसी
X
सेना मुख्यालय ने जारी किया फरमान, हर यूनिट लड़ाकू कैडर जैसी

विशेष संवाददाता

नई दिल्ली: सेना मुख्यालय ने स्पष्ट किया है, कि देश की सेना में काम करने वाला कोई भी जवान या अधिकारी इस बात का बहाना नहीं बना सकता, कि उसके काम की प्रकृति चूंकि गैर लड़ाकू कैडर में आती है इसलिए वह दुर्गम या युद्ध क्षेत्रों में ड्यूटी नहीं करेगा।

सेना की ओर से इस भ्रांति को मिटाते हुए स्पष्ट किया गया, कि सेना में सभी तरह की सेवाओं को लड़ाकू कैडर माना जाता है। इसलिए यह कहना गलत है कि कोई कैडर गैर लड़ाकू कैडर में आता है तो उसमें काम करने वाले लोगों को फील्ड ड्यूटी पर नहीं भेजा जा सकता। सेना सूत्रों का कहना है, कि पिछले दिनों संपन्न कमांडर कॉन्फ्रेंस में सेना सेवा कोर की ओर से आए इस प्रतिरोध पर चर्चा हुई थी। जिसमें गैर लड़ाकू कैडर वाले सैन्य कर्मचारियों ने सुदूर क्षेत्रों में तैनाती का विरोध किया था।

ये भी पढ़ें ...वायुसेना प्रमुख बोले- हम शॉर्ट नोटिस मिलने पर भी लड़ने को तैयार

यह मसला कानूनी दांव-पेंचों का भी सबब बना

सेना के लिए कई बार यह मसला गहरे कानूनी दांव-पेंचों का भी सबब बनता रहा है। इसीलिए सेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में यह बाकायदा शपथ पत्र भी पेश किया गया, कि सेना चाहे युद्ध हो या शांति दोनों में ही अपनी अहम भूमिका निभाती है। सैन्य मुकदमों में मैकेनिकल,इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्डिनेंस के सैन्यकर्मियों का तर्क होता है कि चूंकि उनका काम सैन्य ऑपरेशनों या युद्ध में भाग लेना नहीं है इसलिए उनको इस तरह की दुर्गम तैनातियां दिया जाना गलत है।

ये भी पढ़ें ...जम्मू-कश्मीर: घाटी में सेना ने आतंकियों के नापाक इरादों में फेरा पानी

...ताकि वे भी किसी क्षण हमले का जवाब दे सकें

सेना ने आगे कहा है, कि 'लाईन ऑफ कंट्रोल में कम गति की मुठभेड़ें, घुसपैठ की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। इसलिए उन स्थानों पर बड़ी तादाद में अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों, सेना के साजो-सामान से जुड़ी यूनिटों के जवानों को सेवा अवधि की एक निश्चित समयावधि वहां गुजारनी होती है। ऐसी सूरत में इन क्षेत्रों में तैनात जवानों को लड़ाकू सेना की तरह युद्ध लड़ने का पूरा प्रशिक्षण प्राप्त होता है, ताकि वे किसी भी क्षण किसी अप्रत्याशित हमले का जवाब दे सकें।'

ये भी पढ़ें ...शवों पर सीरियल नंबर चिपकाने को लेकर शिवसेना के सदस्यों ने डॉक्टर को पीटा, विवादों में KEM हॉस्पिटल

इन अधिकारियों को भी मिलता है प्रशिक्षण

ज्ञात रहे, कि सेना में मेडिकल कोर के अलावा न्यायिक सेवाओं के अधिकारियों यानि जज, एडवोकेट जनरल सेवा के अधिकारियों को भी प्रशिक्षण के दौरान युद्ध की सूरत में हथियार चलाने का पूरा प्रशिक्षण दिया जाता है।

ये भी पढ़ें ...सर्जिकल स्ट्राइल के एक साल, भरतीय सेना — देश के रीयल हीरो को सलाम

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!