अब रेल यात्रा में गानों के साथ लें चुटकुलों का मजा, जानिए पूरी योजना

By
Published on: 24 July 2016 8:29 PM IST
अब रेल यात्रा में गानों के साथ लें चुटकुलों का मजा, जानिए पूरी योजना
X

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है। अब रेल यात्रा के दौरान यात्री अपने पसंदीदा एफएम रेडियो स्टेशनों को सुन सकेंगे। भारतीय रेल यात्रा के दौरान ज्ञान और मनोरंजन को बढ़ावा देने के मकसद से 'रेल रेडियो सेवा' शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके पीछे एक और तथ्य है कि आपात स्थिति में भी इस सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा। भारतीय रेल ने करीब 1,000 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू करने की योजना बनाई है।

संगीत के साथ चुटकुलों का भी मजा

भारतीय रेल की ओर से बनाई गई योजना के मुताबिक, कोचों में लगे सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली पर अब यात्री न केवल लोकप्रिय संगीत का आनंद ले सकेंगे बल्कि हर घंटे ट्रेन संबंधी सूचनाओं से भी अवगत रहेंगे। रेल रेडियो सेवा के तहत चुटकुलों, ज्योतिष एवं अन्य सामान्य ज्ञान के अलावा भारतीय रेल के इतिहास और इसकी मुख्य गतिविधियों से जुडी जानकारियां भी दी जाएंगी।

एफएम स्टेशनों से बातचीत अंतिम दौर में

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो सहित करीब 1,000 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में मनोरंजन तथा सूचनाएं उपलब्ध कराने के इरादे से हम कुछ प्रमुख एफएम रेडियो स्टेशनों के साथ इस व्यवस्था को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में जुटे हैं।

रेलवे बोर्ड में बनेगा स्टूडियो

रेल अधिकारी ने बताया, रेल रेडियो सेवा के शुरू होते ही ये सभी ट्रेन इस प्रणाली से जुड़ जाएंगी। योजना के मुताबिक, रेलवे बोर्ड में स्टूडियो बनाए जाएंगे और सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों से रेल रेडियो सेवा का संचालन होगा।

रेल मंत्री ने की थी घोषणा

गौरतलब है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने साल 2016-17 के बजट भाषण में ट्रेनों में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के जरिए ट्रेन पर ही मनोरंजन उपलब्ध कराने हेतु एफएम रेडियो स्टेशनों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया था। फिलहाल राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में ही पीए प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!