सोशल मीडिया का मिसयूज रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती: DGP

Newstrack
Published on: 2 Jan 2016 6:23 PM IST
सोशल मीडिया का मिसयूज रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती: DGP
X

Saurabh Sharma

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने माना है कि सोशल मीडिया के जरिये हो रही आतंकी भर्तियों पर अंकुश लगाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। ये बात उन्होंने newztrack.com को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही। उनके मुताबिक, बदलते समय के साथ लोगों का रुझान सोशल मीडिया की तरफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुछ शरारती तत्व इसी का फायदा उठाकर मजहब ने नाम पर लोगों को बांटते हैं और शहर में दंगा करवाते हैं। इन पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। वो इस पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।

लोगों के दिलों में घर कर गई असुरक्षा की भावना के सवाल पर जावीद अहमद ने कहा कि उन्होंने एक ऐसा प्लान तैयार किया गया, जिसके जरिए पुलिस को पीपुल्स फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। तभी लोगों के दिल से असुरक्षा का डर खत्म किया जा सकता है। देश में बढ़ रही असहिष्णुता और अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया। हालांकि ये जरूर कहा कि ये मुद्दे राजनीतिक मंच से उठाए गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने नियुक्ति पर उठ रहे सवालों और यादव परिवार से नजदीकियों पर भी कुछ नहीं कहा।

जावीद अहमद ने केंद्र सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यूपी की स्थिति दूसरे राज्यों से काफी अच्छी है। किसी भी प्रदेश के आपराधिक हालात को किसी एक घटना से जोड़कर देखना बिल्कुल गलत है। यूपी में महिलाएं काफी सुरक्षित हैं। आपराधिक घटनाओं में बहुत कमी आई है। अगर फिर भी कोई महिला असुरक्षित महसूस करती है तो वो उसे हर सुरक्षा मुहैया कराने की पूरी कोशिश करेंगे।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!