TRENDING TAGS :
IPL इतिहास में सबसे बड़ी जीत, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयर डेविल्स को 146 रन से रौंदा
आईपीएल का यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। सोलहवें ओवर की समाप्ति पर मुंबई इंडियन्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 150 का आंकड़ा पार कर लिया है।
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 10 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयर डेविल्स पर रनों के लिहाज से रिकॉर्ड सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में शनिवार (06 मई) को खेले गए इस मैच मुंबई की टीम ने दिल्ली की टीम को 146 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट खोकर 212 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली डेयर डेविल्स की पूरी टीम 13.4 ओवर में महज 66 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई। मुंबई की इनिंग में 66 रन बनाने वाले लेंडल सिमंस 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
दिल्ली डेयर डेविल्स की पारी
-दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर संजू सैमसन (0) आउट हो गए।
-मिशेल मैक्लिंघन ने उन्हें लेंडल सिमंस के हाथों कैच करा दिया।
-दूसरा विकेट 1.5 ओवर में 6 रन पर श्रेयस अय्यर (3) का रहा।
-वे लसिथ मलिंगा की गेंद पर हरभजन सिंह के हाथों कैच आउट हो गए।
-3.2 ओवर में ऋषभ पंत (0) के रूप में टीम का तीसरा विकेट गिरा।
-जब बुमराह ने अपनी गेंद पर उन्हें सिमंस के हाथों कैच आउट करा दिया।
-चौथा विकेट करुण नायर (21) का रहा। वह 4.4 ओवर में हरभजन की बॉल पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे।
-कोरी एंडरसन (10) आउट होने वाले पांचवें प्लेयर रहे।
-5.5 ओवर में लसिथ मलिंगा की गेंद पर वे कर्ण शर्मा को कैच देकर आउट हो गए।
-छठा विकेट मार्लोन सैमुअल्स (1) का रहा। वे कर्ण शर्मा की बॉल पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे।
-दिल्ली का सातवां विकेट हरभजन ने पैट कमिंस (10) को आउट कर लिया।
-कर्ण शर्मा ने कैगिसो रबाडा (0) को आउट कर आठवां झटका दिया।
-मो. शमी (7) आउट होने वाले नौवें बैट्समैन रहे।
-उन्हें हरभजन की गेंद पर पोलार्ड ने कैच कर लिया।
-कैप्टन जहीर खान के रूप में दिल्ली डेयरडेविल्स का लास्ट विकेट गिरा।
-जहीर 11 गेंद पर 2 रन बनाए। उन्हें राणा ने कर्ण शर्मा के गेंद पर कैच आउट किया।
-हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
-इनके अलावा मलिंगा 2, जबकि मैक्क्लेनघन और जसप्रीत बुमराह 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
मुंबई इंडियंस की पारी
-मुंबई इंडियंस का पहला विकेट 8.4वें ओवर में गिरा। पार्थिव पटेल 25 रन बना कर आउट हो गए।
-उन्हें अमित मिश्रा की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप कर दिया।
-पार्थिव पटेल ने 22 गेंद पर 25 रन बनाए जिसमें 3 चौके शामिल थे।
-इसके बाद 12.3वें ओवर में लेंडल सिमंस का विकेट गिरा।
-सिमंस ने 43 गेंद पर 66 रन बनाए। जिसमें 5 चौके 4 छक्के शामिल थे ।
-कोरी एंडरसन की गेंद पर लेंडल सिमंस को मार्लोन सैमुअल्स ने कैच कर लिया।
-तीसरा विकेट 15.3वें ओवर में कैप्टन रोहित शर्मा का गिरा।
-शर्मा को रबाडा की गेंद पर अमित मिश्रा ने कैच किया।
-रोहित शर्मा ने 6 गेंद पर 10 रन बनाए। जिसमें 1 चौका शामिल था।
-मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड ने भी जबरदस्त बैटिंग की। वे 35 बॉल पर 63* रन बनाकर नॉट आउट रहे।
-अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
-उन्होंने अपनी फिफ्टी केवल 29 बॉल पर पूरी की थी।
-कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या नॉटआउट लौटे।
-पंड्या ने आखिरी मौके पर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए केवल 14 बॉल पर 29* रन बना दिए।
-अपनी इनिंग में केवल 1 चौका और 3 छक्के लगाए।
प्लेइंग इलेवन
दिल्ली डेयर डेविल्स
जहीर खान (कैप्टन), मोहम्मद समी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कैप्टन), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी और आर.विनय कुमार
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!