TRENDING TAGS :
इस IPS ने स्वीकारा पीएम मोदी का फिटनेस चैलेंज, सोशल मीडिया पर Viral हुआ ये वीडियो
लखनऊ: यूपी कैडर के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार किया है। उन्होंने बकायदा फिटनेस चैलेंज स्वीकारते हुए 67 पुश अप्स लगाकर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक जिम में बिना रूके 67 पुश अप्स लगाते दिख रहे हैं।

4 घंटे में 43 हजार पहुंची वीडियो की रीच
आईपीएस नवनीत सिकेरा ने बताया कि उन्हें पीएम मोदी द्वारा दिया गया फिटनेस चैलेंज देश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए है। मैंने इसे स्वीकार करके 67 पुशअप्स लगाए हैं। इस वीडियो को मैंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है।
4 घंटे में ही 43 हजार लोगों ने इस वीडियो को देखा है। इसकी रीच में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसके अलावा इस वीडियो पर फेसबुक पेज पर 1000 कमेंट आए हैं और 1500 लोगों ने इसे शेयर भी किया है। इतना ही नहीं इस वीडियो को अब तक 8 हजार लाइक भी मिल चुके हैं।

पीएम के हर बर्थडे पर लगाएंगे पुशअप्स
आईपीएस नवनीत सिकेरा ने बताया कि उन्होंने इस फिटनेस चैलेंज को स्वीकार करके अपना वीडियो अपलोड किया है। इतना ही नहीं उन्होंने ये वादा भी किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के हर बर्थडे पर वह अपने 67 पुशअप्स की संख्या में हर साल एक पुश अप बढ़ाते हुए इस फिटनेस चैलेंज को आगे बढ़ाते रहेंगे।
नवनीत सिकेरा का मानना है कि पीएम मोदी की इस पहल से व्यक्ति अपनी दिनचर्या में थोड़ा समय फिटनेस के लिए निकालेगा और कई बीमारियों से ऐसे ही निजात पा सकेगा।
डीजीपी ने भी स्वीकारा था फिटनेस चैलेंज
आईपीएस नवनीत सिकेरा से पहले डीजीपी ओ पी सिंह भी पीएम मोदी के फिटनेस चैलेंज को स्वीकार कर फुट पैट्रोलिंग करके 6 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर चुके हैं। गौरतलब है कि 23 मई 2018 को भारतीय क्रिकेट जगत के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने एक वीडियो अपलोड करके पीएम मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया था। जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार करके अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और 40 की उम्र पार कर चुके आईपीएस अफसरों को फिटनेस चैलेंज दिया था। नवनीत सिकेरा देश के पहले ऐसे पहले आईपीएस अफसर हैं जिन्होंने पीएम मोदी का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करके पुशअप लगाते हुए वीडियो अपलोड किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


