TRENDING TAGS :
SDM ऑफिस से गोपनीय सूचना लीक, UP ATS कर रही ISI नेटवर्क की जांच
यूपी एटीएस को अभिसूचना प्राप्त हो रही थी कि झांसी स्थित एसडीएम सदर के कार्यालय से इंडियन आर्मी से संबंधित गोपनीय सूचनाएं जासूसी एजेंटों को दी जा रही हैं।
झांसी: यूपी के झांसी में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई नेटवर्क की जांच जारी है। यूपी एटीएस को सूचना मिल रही थी कि झांसी स्थित एसडीएम सदर के ऑफिस से इंडियन आर्मी से संबंधित गोपनीय सूचनाएं जासूसी एजेंटों को दी जा रही हैं।
बता दें, कि एसडीएम ऑफिस झांसी में इंडियन आर्मी के सैन्य ठिकाने बबीना से करीब 30 किमी. की दूरी पर स्थित है।
फिलहाल इस विषय में विवेचना की जा रही है। जिसमें यहां नियुक्त कुछ कर्मियों से पूछताछ हो रही है। कुछ डाॅक्यूमेंट्स कब्जे मे लिए गए हैं। इसके साथ ही कुछ कंप्यूटर और पेनड्राइव समेत कई उपकरणों को कब्जे में ले लिया गया है। जिसकी सघनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें ... UP ATS ने अबू सलेम के ‘जबरा फैन’ को दबोचा, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में था
गौरतलब है कि हाल ही में यूपी एटीएस ने फैज़ाबाद और मुंबई में छापेमारी कर आईएसआई के 2 संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार किए हैं।
साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
-यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
-एटीएस के उप निरीक्षक केएम राय के नेतृत्व में एटीएस की टीम झांसी में विवेचना कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!