रामवृक्ष के सुरक्षा कमांडर ने खोला राज, कहा- RSS वाले देते थे ट्रेनिंग

By
Published on: 29 Jun 2016 10:33 PM IST
रामवृक्ष के सुरक्षा कमांडर ने खोला राज, कहा- RSS वाले देते थे ट्रेनिंग
X

मथुरा: मथुरा के जवाहर बाग कांड में समाजवादी पार्टी के बाद अब भाजपा भी घिरती नजर आ रही है। बुधवार को रामवृक्ष यादव के सुरक्षा कमांडर वीरेश यादव ने सनसनीखेज बयान दिया। उसने बताया कि जवाहर बाग में लाठी चलाने की ट्रेनिंग राष्ट्रीय स्वयं सेवक के पूर्व प्रचारक देते थे। इनका बाग में कैंप भी था। विरेश ने बताया कि उस कैंप में भाजपा के नेता भी आते थे। वे 'स्वाधीन भारत मिशन' के लिए रामवृक्ष यादव को आर्थिक मदद भी करते थे।

-ऑपरेशन जवाहर बाग में रामवृक्ष यादव के मारे जाने के बाद पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी है।

-चंदन बोस सहित अन्य की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा कमांडर वीरेश की तलाश जारी थी।

-मथुरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि वीरेश यादव को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

-वीरेश यादव, रामवृक्ष यादव के मिशन की मुख्य कड़ी के रूप में जुड़ा था।

-पूछताछ में उसने पुलिस के सामने और भी कई महत्वपूर्ण राज उगले।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!