TRENDING TAGS :
बिहार में जंगलराज? आदित्य के बाद अब बीच बाजार पत्रकार का मर्डर
सीवान: आदित्य सचदेव की हत्या के साथ बिहार में जंगलराज वापसी का शोर अभी थमा भी नहीं है, कि अब सीवान में बीच बाजार एक पत्रकार का मर्डर कर दिया गया। पत्रकार राजदेव रंजन को रेलवे स्टेशन के बाहर गोलियों से भून दिया गया।
यह भी पढ़ें... नीतीश की सभा के लिए बिहार से आए JDU नेता, काशी में खूब गटकी शराब
-हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरोचीफ राजदेव यहां के महादेवा नई बस्ती मुहल्ले में फैमिली के साथ रहते थे।
-शुक्रवार शाम वे ऑफिस का काम पूरा कर बाइक से स्टेशन रोड होते हुए घर जा रहे थे।
-फ्लाइओवर के पास पहले से तैयार बैठे पांच बदमाशों ने उन्हें रोका और उन्हें दो गोली मारी। गोली लगने के बाद वे वहीं गिर गए।
यह भी पढ़ें... नीतीश कुमार के आवास के बाहर खुले में शौच, सोशल मीडिया में फोटो VIRAL
-मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया। एसपी सौरभ कुमार शाह, डीएसपी विजय कुमार और इंस्पेक्टर प्रियरंजन वहां पहुंचे। इसके राजदेव को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घात लगाकर बदमाशों ने किया हमला
24 साल से थे जर्नलिस्ट
-राजदेव रंजन ने सीवान के महाराजगंज से जर्नलिज्म की शुरुआत की थी।
-वे यहां हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ थे। पिछले 24 साल से जर्नलिज्म में थे।
बीजेपी ने कहा- ये जंगलराज नहीं महा जंगलराज है...
सीनियर बीजेपी लीडर शाहनवाज हुसैन ने कहा, "यह जंगल राज नहीं, महा जंगलराज है।" उन्होंने यह भी कहा, "नीतीश बनारस घूम रहे हैं और बिहार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है।"
झारखंड में भी पत्रकार की हत्या
-झारखंड के चतरा जिले में गुरुवार रात को अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने गुरुवार रात को छतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव पर चार बार गोलियां दागीं, और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हमला उस समय हुआ, जब इंद्रदेव यादव काम के बाद घर लौट रहे थे। इंद्रदेव एक स्थानीय समाचार चैनल में संवाददाता थे। झारखंड पत्रकार संघ (जेएए) और पत्रकार बिहार मंच एवं अन्य मीडिया संघों ने इस घटना की निंदा की है।
गया में आदित्य का मर्डर
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही पटना में एक एमएलसी के बेटे ने इंटर के एक छात्र को गोली मार दी थी। बाद में हत्यारे रॉकी को बोधगया से गिरफ्तार किया गया था।
काशी में आकर की सियासत, गया नहीं गए नीतीश
बिहार में जंगलराज की वापसी का शोर है तो सीएम सियासत में जुटे हैं। वह पटना से सौ किलोमीटर दूर गया जाने के लिए समय नहीं निकाल पाए, लेकिन करीब तीन सौ किलोमीटर दूर काशी में आकर सियासी जमीन तलाशी। पीएम मोदी पर एक के बाद एक निशाना साधा। शुक्रवार को गंगा घाट पर जाकर पूजा की।
रोड रेज में एमएलसी के बेटे ने ली जान
6-7 मई की रात एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी ने कार ओवरटेक करने वाले 16 वर्षीय स्टूडेंट अादित्य सचदेव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की छापेमारी में शराब की बोतलें मिली थीं। इसलिए मनोरमा देवी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। एमएलसी मनोरमा देवी फरार चल रही हैं।
दिल्ली में जंगलराज?
कानून-व्यवस्था पर उठते सवालों से परेशान होकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- रोड रेज से यदि जंगलराज आता है तो सबसे अधिक रोड रेज के मामले दिल्ली में होते हैं। क्या वहां जंगलराज है? क्या देश में पाकिस्तान का झंडा फहराया जाना जंगलराज नहीं है? पठानकोट में आतंकवादियों ने हमला किया, क्या वह जंगलराज नहीं है?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!