करणी सेना का दावा- PM मोदी की वजह से टली 'पद्मावती' की रिलीज

aman
By aman
Published on: 22 Nov 2017 9:57 PM IST
करणी सेना का दावा- PM मोदी की वजह से टली पद्मावती की रिलीज
X

नई दिल्ली: श्री राजपूत करणी सेना ने बुधवार (22 नवंबर) को कहा, कि 'पद्मावती' विवाद पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चुप रहने के बावजूद 1 दिसंबर को फिल्म की रिलीज की तारीख को स्थगित कराने में निश्चित ही एक अहम भूमिका निभाई होगी।'

गौरतलब है कि 'पद्मावती' की रिलीज के विरोध में करणी सेना को लगातार समर्थन मिल रहा है। सेना के संरक्षक संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा, कि 'उन्हें उम्मीद है कि जब तक निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी इस फिल्म की रिलीज के लिए एक नई तारीख की घोषणा करेंगे, तब तक उनकी सेना के समर्थकों की संख्या 'चार से 14' हो चुकी होगी।'

...लेकिन मोदी की भूमिका रही होगी

कलवी ने आगे कहा, 'हालांकि 'पद्मावती' के निमार्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने 'स्वेच्छा से' फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया है लेकिन मोदी की इसमें भूमिका रही होगी।' कलवी बोले, 'रिलीज की तारीख इसलिए टली, क्योंकि लोगों ने कई भूमिकाएं निभाईं। मुख्यमंत्रियों की भूमिका रही, प्रधानमंत्री की भूमिका रही, और सभी सामाजिक संगठनों की भूमिका है जिन्होंने आक्रामक और उत्साहपूर्वक फिल्म का विरोध किया है।'

पद्मावती ने किया था जौहर

'पद्मावती' को लेकर इस बात का विवाद है कि यह फिल्म राजपूत रानी पद्मावती के बारे में इतिहास को बिगड़ती है। 1303 में चित्तौड़ के घेराबंदी होने के दौरान पद्मावती ने अपने समुदाय के सम्मान की रक्षा के लिए जौहर कर लिया था।

मुख्यमंत्रियों के समर्थन से उत्साहित

इससे पहले एक प्रेस वार्ता में कलवी ने कहा, कि उन्होंने पहले ही चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के समर्थन हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा, 'मैं अगली तारीख तय होने तक इसे चार से 14 तक कर दूंगा। अगले दो दिनों में मैं तीन और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहा हूं। यह फिल्म नहीं चलने दी जाएगी।' उन्होंने कहा, कि इस विवाद में 'हस्तक्षेप' करने के लिए उन्होंने मीडिया के माध्यम से मोदी से अपील की थी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

जरूरत पड़ी तो पीएम को लिखेंगे

क्या वह मोदी को लिखित अपील करने की योजना बना रहे हैं? इस पर कलवी ने बताया, 'अगर जरूरत पड़ी तो हम प्रधानमंत्री को एक लिखित अपील भेजेंगे। मैंने किसी भी मुख्यमंत्री को या प्रधानमंत्री को कोई अपील नहीं लिखी है..मैं महाराष्ट्र जा रहा हूं..वे इस पर प्रतिबंध लगाएंगे, मुझे विश्वास है।'

लोगों की अदालत में बहुत ताकत है

करणी सेना फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही भंसाली के विरोध में रही है और पिछले साल जयपुर में फिल्म के सेट पर उनके ऊपर हमला भी किया गया था। अब सेना इस फिल्म पर प्रतिबंध चाहती है। करणी सेना के सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर कलवी ने बताया, 'इसकी कोई जरूरत नहीं है। हम लोगों की अदालत में हैं और इसमें बहुत ताकत है।'

याचिका दाखिल करने वाले ज्यादा ही उत्साहित

बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही फिल्म पर प्रतिबंध लागने वाली दो याचिकाओं को खारिज कर चुका है। इस पर कलवी ने कहा, कि 'याचिका दाखिल करने वाले कुछ अधिक ही उत्साहित लोग थे, जिनके पास कोई सबूत नहीं थे।'

भंसाली अपराध दोहराने वाले

भंसाली को 'बार बार अपराध को दोहराने वाला व्यक्ति' बताते हुए कलवी ने कहा, 'वह जो कहते हैं, ठीक उसके विपरीत करते हैं और जो भी कहते हैं, कभी नहीं करते। उन्होंने सेंसर बोर्ड के आवेदन फॉर्म में फिल्म की प्रकृति के स्थान को खाली क्यों छोड़ दिया? उन्हें पता था कि वह चाहे ऐतिहासिक लिखे या काल्पनिक, संकट हर हाल में आएगा।'

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!