अब अर्जुन रूप में दिखे मौर्या, एक और विवादित पोस्टर हुआ वायरल

Admin
Published on: 16 April 2016 10:05 PM IST
अब अर्जुन रूप में दिखे मौर्या, एक और विवादित पोस्टर हुआ वायरल
X

इलाहाबाद: पीएम के निर्वाचन क्षेत्र में यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के लगाए गए विवादित पोस्टर का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उनके गृह जिला यानी इलाहाबाद में उनके एक समर्थक ने उन्हें महाभारत के अर्जुन के रूप में पेश कर डाला।

केशव प्रसाद का ये नया विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इलाहाबाद बीजेपी के नेता विक्रम सिंह पटेल के सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोस्टरों में केशव प्रसाद मौर्य को अर्जुन के रूप में महाभारत का युद्ध लड़ते दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें...VIDEO: केशव को बताया कृष्ण अवतार, अखिलेश-राहुल कर रहे चीरहरण

क्या है नए पोस्टर में ?

-सोशल मीडिया में जारी हुए इस विवादित पोस्टर में विक्रम पटेल ने खुद को भगवान कृष्ण के रूप में पेश किया है।

-वह अर्जुन रूपी केशव प्रसाद मौर्या का रथ खींचते हुए नजर आ रहे हैं।

-इस पोस्टर में अर्जुन बने केशव प्रसाद के पीछे पीएम मोदी की फोटो भी लगाई गई है।

-रथ के ऊपर जहां हनुमान जी बैठे थे उस जगह पर अपने पिता करन सिंह पटेल जो इलाहाबाद बीजेपी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं की तस्वीर लगाई है।

-करन सिंह पटेल साल 2009 में फूलपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें...केशव मौर्या बोले- राम मंदिर नहीं, विकास है बीजेपी का चुनावी एजेंडा

कांग्रेस ने जताई आपत्ति

-इलाहाबाद में इस नए पोस्टर को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

-कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार अपने दो साल के कामों की नाकामी पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

-यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अभय अवस्थी का कहना है कि बीजेपी लोगों की धार्मिक भावना से खेलने में माहिर है।

-अगर उसे लगता है कि वो इस तरह का काम करके आगामी विधानसभा चुनाव में कामयाबी पा जाएगी तो वह उसकी बड़ी भूल साबित होगी।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!