TRENDING TAGS :
25 साल की टीचर का आया 17 साल के स्टूडेंट पर दिल, लेकर हो गई फरार
सहारनपुर: इश्क न जाने मजहब की दीवार, इश्क़ न जाने उम्र। जी हां, कुछ इसी तरह का मामला फतवों के शहर देवबंद में सामने आया है। एक टीचर को उसकी क्लास में पढ़ने वाले एक इंटर के स्टूडेंट से प्यार हो गया। प्यार इस कदर बढ़ा टीचर स्टूडेंट को अपने साथ लेकर फरार हो गई।
काफी ढूंढने के बाद भी ना तो स्टूडेंट का पता चल रहा है और न ही टीचर का। छात्र के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ऐसे हुआ था दोनों में प्यार
-बताया जाता है कि करीब दो साल पहले ग्यारहवीं में अनूप (17 साल) ने स्कूल में एडमिशन लिया था।
-अनूप नियमित स्कूल जाता था और पढाई करता था।
-लेकिन इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले शिक्षिका (25 साल) का दिल अनूप पर आ गया।
-वह अनूप को अपने घर ट्यूशन पढ़ने के लिए बुलाने लगी।
-इसी दौरान दोनों में प्रेम-संबंध बने।
-दिनों दिन यह प्रेम-संबंध और गहरा होता चला गया।
बुआ के यहां जाने को निकला था अनूप
-इंटर की परीक्षाएं समाप्त हुईं तो टीचर को लगा कि अब अनूप उससे दूर चला जाएगा।
-टीचर ने उम्र के बंधन को दरकिनार करते हुए संबंध को आगे बढ़ाने का ठान लिया।
-दो दिन पहले जब अनूप अपनी बुआ के यहां अंबाला जाने के लिए निकला तो उसकी टीचर भी साथ हो गई।
-बताया जाता है कि मौके का फायदा उठते हुए टीचर अनूप के साथ रफूचक्कर हो गई।
-तभी से दोनों का कोई पता नहीं है। फिलहाल देवबंद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीचर के साथ आखिरी बार दिखा था अनूप
-एक व्यक्ति ने अनूप के परिजनों को बताया था कि उसने उसी टीचर के साथ उसे लालवाला रोड के समीप देखा था।
-परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
-पुलिस तुरंत हरकत में आई और मुजफ्फरनगर स्थित टीचर के आवास पर पहुंच गई।
-परंतु टीचर घर से गायब मिली।
क्या कहना है पुलिस का ?
प्रभारी निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षिका और छात्र दोनों ही अपने घर से गायब हैं। मामले की गंभीरता से जांच जारी है। जल्द ही दोनों को सकुशल बरामद किया जाएगा।
वहीं, घटना को लेकर देवबंद में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!