TRENDING TAGS :
कांग्रेस आजादी के लिए गोरों से लड़ी, अब चोरों से लड़ेगी : कमलनाथ
इंदौर : कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के पेट पर लात और छाती पर गोली मारी। कांग्रेस ने आजादी में गोरों से लड़ाई लड़ी, अब चोरों से लड़ेगी। इंदौर के देपालपुर में जनसभा में रविवार को कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज बेरोजगार, किसानों, महिलाओं और महंगाई की बात नहीं करते, लोगों को गुमराह करने के लिए राष्ट्रवाद की बात करते हैं।
ये भी देखें : तेलंगाना : ‘इज्जत’ के नाम पर मारे गए दलित का अंतिम संस्कार
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि चौहान राष्ट्रवाद की बात करते हैं, मगर कोई एक नाम बताएं जो उनसे जुड़ा हो, जिसकी भूमिका आजादी की लड़ाई में रही हो और जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो। मोदी किस मुंह से कांग्रेस को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाते हैं। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार एक व्यवस्था बन गई है।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस आजादी के पहले गोरों से लड़ी थी, अब वह चोरों से लड़ेगी। चार महीने ठहर जाइए, निश्चित ही मध्यप्रदेश की विधानसभा पर कांग्रेस का झंडा लहराएगा।"
कमलनाथ ने कहा कि शिवराजसिह अपने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। अखबारों में 30 में से 25 दिन झूठी घोषणाएं करते हैं जो पूरी नहीं होती। इंदौर में करोड़ों रुपये खर्च कर उन्होंने कई बार इन्वेस्टर्स मीट की, लेकिन नतीजा शून्य है। जितने उद्योग लगते नहीं, उससे ज्यादा बंद हो जाते हैं। कहते थे कि विदेशी कंपनियां आएंगी। चीन, कोरिया की टाउनशिप बनेगी और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। क्या युवाओं को रोजगार मिला, यह भी बताएं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बंद उद्योग फिर से शुरू होंगे और नए उद्योग लगाएंगे। ये उद्योग मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार देंगे।
ये भी देखें : रेवाड़ी सामूहिक दुष्कर्म मामले का एक मुख्य आरोपी निशू गिरफ्तार
देपालपुर की विशाल जनसभा के बाद कमलनाथ हेलीकॉप्टर से इंदौर से पीटीएस मैदान पहुंचे, जहां से उनका रोड-शो शुरू हुआ। रोड-शो सेंट रेफियल स्कूल से शुरू होकर एम़ वाय़ चौराहा, दवा बाजा, आरएनटी मार्ग, रीगल चौराहा होते हुए इंदौर प्रेस क्लब पर समाप्त हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!