Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
डर देने वाली सरकार का पब्लिक ने किया "पॉलिटिकल एनकाउंटर"
फूलपुर और गोरखपुर के चुनावों में बीजेपी की करारी हार पर विपक्षी दलों के हमले जारी हैं. सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा की पब्लिक ने बीजेपी का पॉलिटिकल एनकाउंटर किया है. और यह आने वाले दिनों में यह परिणाम पूरे देश की राजनैतिक दिशा
जनता को दुःख, डर देने वाली सरकार का पब्लिक ने किया "पॉलिटिकल एनकाउंटर"
लखनऊ: फूलपुर और गोरखपुर के चुनावों में बीजेपी की करारी हार पर विपक्षी दलों के हमले जारी हैं । सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा की पब्लिक ने बीजेपी का पॉलिटिकल एनकाउंटर किया है । और यह आने वाले दिनों में यह परिणाम पूरे देश की राजनैतिक दिशा तय करेगा। दोनों मुख्यमंत्रियों के क्षेत्र में हार से निकले सवालों का एनकाउंटर करती रिपोर्ट--
मोदी और योगी दोनों को सन्देश
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव लोकसभा का था और गुस्सा प्रदेश सरकार पर इसलिए यह दोनों के लिए सन्देश है. इन्होने कहा की जनता को नोटबंदी, जीएसटी से जो परेशानी हुई, दुःख मिला उसका जवाब है यह परिणाम। प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ाई गयी, सदन में मुख्यमंत्री ने बोला की वे हिन्दू हैं और ईद नहीं मनायेंगे। ऐसी भाषा बोलने वाले और देश प्रदेश में जाति-धर्म का जहर बोने वालों को जनता ने आइना दिखाया है ।
गफलत में मिली 2017 की जीत
अखिलेश ने कहा की यदि उन्होंने जनता को बस में बिठाकर एक्सप्रेस वे दिखाया होता तो बीजेपी को सत्ता मिलती ही नहीं। जब मैं यह कह रहा था की सपा का काम बोलता है तो वे प्रदेश में जातिगत द्वेष पैदा कर रहे थे. बीजेपी ने सभी जातियों के नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने का लॉलीपॉप दिया। हर जाति के नेता को बड़ा मंत्रलाय देने का सब्जबाग दिखाया और सबको तोड़कर अपने साथ मिलाया। अब उनकी राजनीती को जनता समझ गयी है और हम भी समझ गए हैं इसलिए अब कोई गफलत नहीं होगी।
बैलेट से होता तो लाखों वोट हारती भाजपा
अखिलेश यादव ने जीत के बाद भी ईवीएम पर सवाल उठाया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ईवीएम की सैकड़ों शिकायतें इस चुनाव में मिली। कई जगह घंटों वोट नहीं पड़े, कई जगह सभी वोट बीजेपी को जाते मिले लेकिन हमने हर जगह इसका विरोध किया। अखिलेश यादव ने कहा की यदि बैलेट पेपर से चुनाव होता तो बीजेपी लाखों वोट से हारती।
गठबंधन पर किया इशारा
जीत से उत्साहित अखिलेश यादव ने गठबंधन के बारे ये तो कहा कि चुनाव अभी बहुत दूर है. लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने इसे मान्यता भी दे दी । अखिलेश ने कहा की उत्तर प्रदेश का गठबंधन हो या प्रदेश से निकला पोलिटिकल सन्देश इसका पूरे देश पर असर पड़ता है ।उन्होंने मायावती सहित पीस पार्टी, निषाद पार्टी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को कई बार धन्यवाद दिया और दोनों लोकसभा क्षेत्र की जनता को भी बधाई दी ।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!