TRENDING TAGS :
मायावती के निशाने पर PM, कहा-बहराइच रैली से साफ है कि BJP का जनाधार खिसका है
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बहराइच जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन रैली को फ्लॉप करार दिया है।
मायावती बोलीं, 'इनकी पूर्व की रैलियों की तरह ही इस बार भी भाड़े के लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई, जो लोगों की उम्मीद से बहुत कम थी। इन रैलियों के सफल न होने से यह साबित होता है कि प्रदेश में बीजेपी का जनाधार खिसक गया। यही कारण है कि बीजेपी अभी तक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तक भी घोषित नहीं कर पा रही है। वर्ष 2012 के चुनाव में बीजेपी को यहां मात्र 47 सीटें और 15 प्रतिशत ही वोट मिले थे।'
पीएम घिसी-पिटी बात ही बोले
मायावती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस रैली में शामिल नहीं हो सके, पर मोबाइल से रैली को संबोधित करने की औपचाकिता पूरी की। इसमें भी उन्होंने घिसी-पिटी बातें ही दोहराईं। जिससे लोगों को निराश होना पड़ा।
पीएम कर रहे बरगलाने का प्रयास
बसपा सुप्रीमो ने कहा, 'नोटबंदी पर संसद में विपक्ष उन्हें बोलने नहीं दे रहा है। उनका यह कहना सिर्फ जनता को बरगलाने का प्रयास है। मोदी ज़िम्मेदारी और जवाबदेही से भाग रहे हैं। नोटबंदी का फैसला 90 प्रतिशत ईमानदार देशवासियों के लिये एक गंभीर समस्या बन गई है। राहत पहुंचाने के बजाय वे अपना ही रोना रोते रहते हैं। स्थिति यह है कि पीएम संसद में और संसद के बाहर जनता की समस्याओं के संबंध में कुछ भी सुनने को तैयार नही हैं।'
जो कहते हैं उसका उल्टा करते हैं
यूपी की पूर्व सीएम ने कहा, उनका घरियाली आंसू बहाने और इमोशनली ब्लैकमेल करने का हथकंडा भी निष्प्रभावी साबित हो रहा है। प्रधानमंत्री जो कहते हैं, अधिकांशतः वह उसका उल्टा ही करते हैं।
'खोदा पहाड़, निकली चुहिया'
मायावती बोलीं, 'कालाधन रखने वाले मुट्ठी भर लोग या तो पहले ही अपने-अपने धन को ठिकाने लगा चुके हैं या फिर जुगाड़ से अपने कालेधन को नई करेंसी में तब्दील करा रहे हैं। जैसाकि देशभर में देखने को मिल रहा है। इनका यह फैसला 'खोदा पहाड़, निकली चुहिया' की ही तरह अब तक काफी विफल साबित हुआ है।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!