TRENDING TAGS :
मायावती बोलीं- BSP हमेशा चाहती है सत्ता की कुंजी उसके पास रहे
लखनऊ: उत्तराखंड में सरकार बचाने के लिए हरीश रावत को समर्थन देने के बावजूद बसपा प्रमुख मायावती ने साफ किया कि भविष्य में कांगेस क्या किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन नहीं किया जाएगा ।
आगामी चुनावों में बसपा नहीं करेगी गठबंधन
मायावती ने बुधवार को जारी बयान में कहा, 'अगले साल पंजाब, यूपी और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा किसी भी पार्टी के साथ तालमेल या गठबंधन नहीं करेगी। उत्तराखंड में सरकार बचाने के लिए कांग्रेस को समर्थन सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए दिया गया था।'
कांग्रेस को किया आगाह
उन्होंने कहा कि बसपा, पंजाब और यूपी में मजबूत स्थिति में है। उत्तराखंड में मिले समर्थन से कांग्रेस ये ना समझे कि बसपा तालमेल या गठबंधन चाहती है ।
'सत्ता की कुंजी रहे बसपा के हाथ में'
मायावती ने कहा कि बसपा हमेशा चाहती है कि सत्ता की कुंजी उसके पास रहे। इसलिए चुनाव के पहले या बाद में तालमेल या गठबंधन से परहेज करती है। बसपा तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। हालांकि इन राज्यों में बसपा का ढांचा मजबूत नहीं है।
गैरजरूरी गठबंधन पहुंचाती है नुकसान
मायावती मानती हैं कि बसपा सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि सामाजिक आंदोलन भी है। गैरजरूरी गठबंधन से आंदोलन को नुकसान होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!