प्रिंसपल साहब!  ये मंत्री हैं ममता की मूरत, इन्‍हें पसंद है ऐसी साफ सूरत...

sudhanshu
Published on: 12 July 2018 8:09 PM IST
प्रिंसपल साहब!  ये मंत्री हैं ममता की मूरत, इन्‍हें पसंद है ऐसी साफ सूरत...
X

रायबरेली: आपने योगी सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का नाम तो सुना ही होगा। अरे वही, जिन्‍होंने ऐलान किया था कि जब तक प्रदेश सरकार के स्‍कूलों के एक-एक बच्‍चे को स्‍वेटर नहीं मिल जाएगा। तब तक वह भी स्‍वेटर नहीं पहनेंगी। हालांकि उन्‍होंने इस ऐलान के बाद स्‍वेटर नहीं पहना, बस जैकेट और शाल से काम चला लिया।

अब ये मंत्री अपना ममता भरा दिल लेकर सूबे में निरीक्षण पर निकलीं हैं। ममता भरा दिल इसलिए क्‍योंकि ये जितना प्‍यार अपने बच्‍चों को करती हैं, उतना ही प्‍यार सूबे के सरकारी स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों पर भी उड़ेलती रहती हैं। तभी तो जब गुरूवार को मंत्री जिले के सरौरा प्राथमिक और उच्‍च प्राथमिक स्‍कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचीं, तो प्रिंसपल साहब इस ममता भरे समुद्र की सुनामी की जद में आ गए। इसके बाद मंत्री उन पर ऐसा बरसीं कि प्रिंसपल साहब के चेहरा एयरपोर्ट बन गया।

मंत्री को इस बात पर आया गुस्‍सा

दरअसल हुआ यूं कि सूबे की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल निकलीं तो बांदा जाने के लिए थीं। लेकिन जैसे ही वह रायबरेली के बछरावां ब्‍लाक पहुंची, उन्‍हें औचक निरीक्षण का मन होने लगा। बस फिर क्‍या था मंत्री फौरन बछरावां ब्लाक के सरौरा प्राथमिक और उच्‍च प्राथमिक स्कूल पहुंच गईं। मंत्री ने निरीक्षण शुरू ही किया था कि उनकी नजर एक बच्‍चे पर पड़ी। ये बच्‍चा गंदी ड्रेस पहने हुए था। बस फिर क्‍या था, मंत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मंत्री ने आनन फानन में इंचार्ज प्रिंसपल को बुलाया और फटकारना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि ये आपकी जिम्‍मेदारी है कि बच्‍चे साफ ड्रेस पहनकर स्‍कूल आएं। मंत्री का ये नया फरमान सुनकर इंचार्ज साहब के पसीने छूट गए। उन्‍होंने फौरन कसम खा ली कि चाहे उन्‍हें खुद बच्‍चों के कपड़े धोने पड़ें लेकिन अब उनके स्‍कूल में हर बच्‍चा साफ ड्रेस पहने ही नजर आएगा।

योगी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

मंत्री अनुपमा जायसवाल ने निरीक्षण करके प्रिंसपल साहब को फटकारने के बाद पहले बच्‍चे को पुचकारा और उसे साफ ड्रेस पहनकर आने की नसीहत दी। इसके बाद मीडिया से योगी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करना शुरू कर दिया। मंत्री ने कहा की अब प्राथमिक स्कूलों की व्यवस्था बदल रही है। योगी सरकार ने बच्चों को जूते-मोज़े दिए और ड्रेस बदली। जिससे वह छात्र लगने लगे। पिछली सरकार के समय में दी जाने वाली ड्रेस में बच्चे होमगार्ड लगते थे। हालांकि मंत्री ने ये नहीं बताया कि इस साल जूते-मोजे कब तक मिलेंगे। स्‍वेटर वाले सवाल पर तो मंत्री अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना ही हो गईं।

हम तो सिर्फ इतना कहेंगे कि मंत्री जी ये भी बता देतीं कि साबुन कौन सी कंपनी का यूज करना है। देशी या विदेशी!

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!