TRENDING TAGS :
नीतीश के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, कुर्सी से उठ PM ने कराया शांत
पटना: बिहार के हाजीपुर में शनिवार को एक दिलचस्प घटना हुई। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सामने भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। पीएम ने कुर्सी से उठकर लोगों को शांत कराया।
-अपने एक दिवसीय दौरे पर पीएम बिहार पहुंचे थे। हाजीपुर में गंगा नदी पर रेलवे पुल का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतिश एक ही मंच पर थे।
क्या हुआ?
-कार्यक्रम में जब नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे तो कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
-इस दौरान नीतीश कुमार अचंभित होकर देखते रहे, लेकिन तभी पीएम मोदी अपनी सीट से उठे।
-मंच के अगले भाग की तरफ आए और नारे लगा रहे होने से शांत रहने की अपील की।
-पीएम मोदी ने हाथों के इशारों से लोगों को समझाया, लोग धीरे-धीरे शांत हो गए।
एक ही हेलीकॉप्टर में सवारी
-इस मंच पर मोदी और नीतीश के बीच की कड़वाहटें दूर होती नजर आईं।
-यहां तक की पीएम मोदी और नीतीश ने एक ही हेलीकॉप्टर में हाजीपुर तक का सफर तय किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!