TRENDING TAGS :
PM मोदी ने विपक्ष को 'डबल थैंक्स' किया है, जानिए कारण क्या है
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां भाजपा के सांसदों से कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए वे विपक्षी दलों के आभारी हैं। उनके अनुसार, इससे विपक्ष का राजनीतिक खोखलापन उभरकर सामने आ गया। प्रधानमंत्री यह बात अविश्वास प्रस्ताव को पराजित करने के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए भाजपा द्वारा आयोजित संसदीय दल की बैठक में बोल रहे थे।
ये भी देखें :एनआरसी का मामला भाजपा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा
बैठक में मौजूद भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर सत्तारूढ़ पार्टी की उपलब्धियां तथा गरीबों के लिए उनकी योजनाएं जनता के सामने लाने वाले विपक्षी नेताओं को दो बार धन्यवाद दिया तथा कई बार उनका आभार जताया।"
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस स्तर पर कोई राजनीतिक पार्टी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाना चाहेगी।
भाजपा नेता ने मोदी के हवाले से कहा, "अपरिपक्व विपक्षी दलों द्वारा प्रदान किए गए अवसर का भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अच्छा उपयोग किया। इसने हमें राजग की जीत की कहानी पूरे देश को बताने का मौका दिया।"
मॉनसून सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि संख्या को अपने खिलाफ जानने के बावजूद वे अविश्वास प्रस्ताव लाए। अविश्वास प्रस्ताव 195 मतों से पराजित किया गया।
कुमार ने मोदी के हवाले से कहा, "उन्होंने आंकड़ों और तथ्यों के बिना ही हम पर हमला किया। जनता के सामने उनका खोखलापन सामने आ गया।"
ये भी देखें : रिलायंस की हुंकार, निफ्टी पहली बार 11350 के पार बंद, सेंसेक्स 37600 के ऊपर
कुमार ने कहा कि मोदी ने प्रस्ताव पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण की भी प्रशंसा की और पार्टी सदस्यों को इसे जनता के बीच ले जाने के लिए कहा।
बैठक को मोदी के अतिरिक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी संबोधित किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!