BYTES: BJP सांसद सत्यपाल ने कहा- मैं रहा हूं मुंबई का सबसे बड़ा गुंडा

Admin
Published on: 17 March 2016 9:52 PM IST
BYTES: BJP सांसद सत्यपाल ने कहा- मैं रहा हूं मुंबई का सबसे बड़ा गुंडा
X

बागपत: बागपत से सांसद और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर डॉ. सत्यपाल सिंह ने विवादित बयान दिया है। एक स्कूल के कार्यक्रम में आए संसद ने स्कूल प्रबंधक को मंच से कहा, 'यदि तुम्हें कोई गुंडा परेशान करे तो मुझे बता देना, मैं मुंबई का सबसे बड़ा गुंडा रहा हूं...दादाओं का दादा रहा हूं, देखने में सीधा सादा इंसान हूं...उन्होंने कहा कि मैं गुंडों के लिए गुंडा हूं और सज्जनों के लिए सज्जन'।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते सत्यपाल सिंह और हरीश भाई चौधरी कार्यक्रम का उद्घाटन करते सत्यपाल सिंह और हरीश भाई चौधरी

यह भी पढ़ें...

मोदी के मंत्री बोले- वॉट्सऐप से सेटिंग कर भागते हैं बच्चे,न दें मोबाइल

राज्य सरकार पर साधा निशाना

दरअसल, सांसद बागपत के बडौली गांव में एक स्कूल के उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, 'जिस देश में शस्त्र चलते हैं वहीं पर शास्त्रों की चर्चा होती है और जहां कानून-व्यवस्था बिगड़ जाए वहां पढ़ाई नहीं चल सकती'। इसीलिए मैं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हरीश भाई चौधरी को लाया हूं, ताकि यहां की कानून व्यवस्था बेहतर हो सके।

हालांकि सांसद ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद जैन संतों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, आखिर संत कब से 'सेंट' हो गए।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!